राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह एक सनसनी खेज हत्याकांड सामने आया है। इसमें एक आरएसी जवान ने अपने रिश्तेदार लेबर इंस्पेक्टर को गोलियों से भून दिया विस्तार- जयपुर में दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर एक एक साले ने अपने ही जीजा की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार शंकर बलाई मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। लौटते समय आरएसी जवाब अजय ने शंकर को गोलियों से भून दिया। करीब अजय ने शंकर पर करीब 7 राउंड फायर किए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हत्यारा जवान अजय और इंस्पेक्टर शंकर लाल रिश्ते में साला-जीजा हैं। जिस लड़की से शंकर ने अजय की सगाई कराई थी वो उसे परेशान कर रही थी। शक है कि इसी से नाराज होकर उसने हत्या की है। हालांकि, पुलिस ने अभी हत्या के कारण की जानकारी नहीं दी है। घटना बगरू थाना इलाके में मंगलवार सुबह 6.30 बजे की है। घर में घुसते ही राइफल से फायरिंग आरोपी अजय सुबह जयपुर से बगरू में शंकर लाल के घर पहुंचा था। उस वक्त शंकर लाल मॉर्निंग वॉक पर गए थे। वे जैसे ही वापस लौटे तो हत्यारे ने एसएलआर राइफल से करीब 7 राउंड फायर कर दिए। हत्या के बाद आरोपी ने फुलेरा थाना में सरेंडर कर दिया।
