सलूंबर जिले में पुलिस ने रेप के आरोपी को जंगल से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक हजार रुपए का इनाम था। आरोपी करीब डेढ़ साल से फरार था। पूछताछ में खुलासे की उम्मीद है।
थानाधिकारी हर्षराज सिंह शक्तावत ने बताया कि आरोपी दिनेश उर्फ राधेश्याम पिता गोपीलाल मीणा(22) निवासी बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़ को पकड़ा है। आरोपी करीब डेढ़ साल से फरार था। पुलिस की टीम इसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी।
एसपी राजेश यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इसे बड़ी सादड़ी के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि 12 फरवरी 2024 को प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उनकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। जिसकी आसपास काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।
प्रार्थी ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देते हुए बताया था कि राधेश्याम पिता गोपीलाल मीणा अक्सर उसके मकान के आसपास घूमता था। उसके द्वारा अपहरण करने का उन्हें अंदेशा है। ऐसे में पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। जिसके बाद नाबालिग को दस्तियाब करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
