डीग जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत हर पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में राजस्व, पंचायतीराज, सामाजिक न्याय, श्रम, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, पीएचईडी सहित कुल 16 विभागों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। शिविरों के माध्यम से 60 से अधिक योजनाओं का लाभ पात्र जनों तक पहुँचाया जा रहा है। शिविरों से पूर्व चिन्हित जरूरतमंद लाभार्थियों को प्राथमिकता से जोड़ते हुए मौके पर ही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।
बांसबुर्जा में विवादित बंटवारे का हुआ सुगम समाधान
इसी क्रम में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडा 2025 शिविर ग्राम पंचायत बांसबुर्जा में आयोजित हुआ। उक्त शिविर में ग्राम बांसबुर्जा के खातेदार कुलवंत सिंह, गुरनाम सिंह, गुरवचन सिंह पि० संतोक सिंह निवासी बांसबुर्जा का बटवारा काफी समय से लंबित चला आ रहा था। उक्त बटवारे को शिविर में उपखण्ड अधिकारी सीकरी के निर्देशन में तहसीलदार द्वारा पटवारी व गिरदावर से बटवारा तैयार कराया गया। बटवारे आदेश से कुलवंत सिंह, गुरनाम सिंह, गुरवचन सिंह पि० संतोक सिंह द्वारा खुशी जाहिर की गयी एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा की गयी।
शिविर में मिला कई वर्षों से अटका पैतृक आवास का पट्टा
प्रार्थी नवल पुत्र धर्मजीत निवासी ग्राम गुहाना, पंचायत गुहाना, पंचायत समिति डीग के रहने वाले है। पिछले कई वर्षों से वे अपने पैतृक आवास के पट्टे के लिए प्रयासरत थे लेकिन पट्टा प्राप्त नहीं हो पा रहा था। आज दिनांक 01 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत गुहाना में राज्य सरकार द्वारा आयोजित पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा अन्तर्गत शिविर में प्रार्थी उपस्थित हुए एवं अधिकारियों को अपनी पीड़ा से अवगत कराया। शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत द्वारा मौके पर ही पैतृक आवास का पट्टा प्रदान किया गया। अब वे इस पट्टे के आधार पर बैंक से लोन प्राप्त कर डेयरी पालन कर अपने परिवार का अच्छे से पालन कर सकेंगे। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार एवं स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
मकान की पेमाइश करवाकर जारी किया गया पुशतेनी मकान का आवासीय पट्टा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के सीकरी की पंचायत समिति नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोहरी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समसू पुत्र जुहूर खान निवासी बासदायना ग्राम पंचायत खोहरी ने अपने पुशतेनी मकान का आवासीय पट्टा लेने के लिए आवेदन किया गया जिसमे तहसीलदार सीकरी एवं शिविर प्रभारी पवन गुर्जर द्वारा शिविर में ही ग्राम विकास अधिकारी को उक्त मकान की पेमाइश कर पट्टा देने हेतु कहा गया। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मकान की पेमाइश कर शिविर में ही पट्टा जारी कर लाभार्थी को दिया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतिम पंक्ति के आमजन को संबल प्रदान कर अन्त्योदय के मूल उद्देश्य को सही मायने में साकार किया। इस प्रकार प्रार्थी अपने पैतृक मकान को पट्टा मिलने पर स्वामित्व की खुशी का अहसास हुआ एवं राजस्थान सरकार की इस मुहीम की प्रशंसा की एवं धन्यवाद दिया।
