Poola Jada
Home » राजस्थान » टोंक में केलों से भरा-ट्रक पलटा, भीड़ ले गई केले:मध्यप्रदेश से जयपुर जा रहा था, गाड़ी पलटी तो लोग बाइक-टेंपो में लेकर भागे

टोंक में केलों से भरा-ट्रक पलटा, भीड़ ले गई केले:मध्यप्रदेश से जयपुर जा रहा था, गाड़ी पलटी तो लोग बाइक-टेंपो में लेकर भागे

टोंक से गुजर रहे नेशनल हाईवे 148 डी पर शनिवार की सुबह केलों से भरा ट्रक पलट गया। सड़क किनारे केले बिखर गए, जिन्हें लेने के लिए भीड़ टूट पड़ी।

कोई बाइक पर तो कोई टेंपो में भरकर केलों को ले गया। महज 4 घंटे में ही ट्रक का पूरा माल गायब हो गया। ट्रक ड्राइवर ने लोगों का विरोध नहीं किया गया और साइड में बैठकर लोगों को केले ले जाने दिए।

ट्रक ड्राइवर समीर ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से ट्रक में केले भरकर जयपुर जा रहा था। गाड़ी चलाते समय सुबह करीब 4 बजे नगरफोर्ट थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 148 डी उसे पेट में गैस की समस्या हुई। इससे उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। समरावता गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर नैनवां की ओर हाईवे से नीचे उतर कर पलट गया।

बाइक पर रखकर केले ले जाते लोग।
बाइक पर रखकर केले ले जाते लोग।

लोगों ने ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला वहां से गुजर रहे लोगों ने ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला और साइड में किया। इस बीच ट्रक में भरे केले के झुंड बिखर गए। जैसे- जैसे दिन होने लगा, केले लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ती गई। केलों को लेने के लिए लोग बड़ी संख्या में टूट पड़े। बाइक पर तो कोई टेंपो से केलों को भरकर ले गया। उनियारा तक के लोग बाइक और टेंपो में भरकर ले गए। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को देखकर ड्राइवर ने भी विरोध नहीं किया। देखते ही देखते तीन चार घंटों में ही मौके से केले गायब हो गए।

उधर, मामले में नगरफोर्ट के थाना प्रभारी मिठू लाल ने बताया- फिलहाल किसी ने मामले की सूचना नहीं दी है। रिपोर्ट आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां