Home » राजस्थान » ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां की गोद में बैठा था। टक्कर लगने पर उछलकर ट्रक के टायर के नीचे आ गया। उसके माता-पिता घायल हो गए। ट्रक ड्राइवर रॉन्ग साइड पर आ रहा था। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ट्रक के शीशे फोड़ दिए। सड़क जाम कर ड्राइवर पर हत्या का केस और 10 लाख मुआवजे की मांग की। ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।

हादसा कोटा ग्रामीण के सुल्तानपुर इलाके का है। बच्चे के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया है। इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने बताया- मौके पर जाप्ता तैनात किया गया है। परिजनों और लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया गया।

ट्रक के ग्रामीणों ने कांच तोड़े
ट्रक के ग्रामीणों ने कांच तोड़े

गलत साइड ट्रक चलाकर आ रहा था ड्राइवर सुल्तानपुर निवासी शुभम प्रजापति, अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे केशव के साथ मांगरोल में अपनी ससुराल में प्रोग्राम में गए थे। बाइक से वापस लौटते समय कस्बे में फॉर्म के पास कोटा से आ रहे ट्रक ने गलत साइड जाकर टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्चा मां की गोद से उछलकर टायर के नीचे आ गया और मौत हो गई। वहीं पति-पत्नी घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव व घायलों को हॉस्पिटलों ले जाया गया।

10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सुल्तानपुर व्यापार संघ के पदाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। हंगामे को देखकर पुलिस जाब्ते को तैनात किया गया। परिजन और ग्रामीण स्टेट हाईवे कोटा-श्योपुर रोड को जाम कर बैठ गए। मृतक के परिजनों ने 10 लाख रुपए और ट्रक ड्राइवर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान दीगोद एसडीएम दीपक महावर, पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी समेत मौके पर मौजूद रहे। समझाइश कर जाम खुलवाया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां