पाली में रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से अचानक धुआं उठता देख हड़कंप मच गया। इस दौरान यात्री भी घबरा गए।
घटना जिले के राजकियावास रेलवे स्टेशन की है। सुबह करीब 10:30 बजे जैसे ही लोको पायलट को धुआं उठता दिखा तो ट्रेन को रोक दिया गया। इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटे बाद रवाना हो पाई

मारवाड़ जंक्शन से मंगवाया इंजन
जानकारी के अनुसार रानी खेत एक्सप्रेस शनिवार सुबह जोधपुर से रवाना हुई थी। पाली रेलवे स्टेशन से निकल कर ट्रेन सुबह राजकियावास रेलवे स्टेशन के फाटक सी-44 पहुंची तो उसके इंजन से धुंआ उठता देख उसे स्टेशन मास्टर ने रूकवाया।
मारवाड़ जंक्शन से रेलवे की तकनीकी टीम को बुलाया गया। इंजन में खराबी आने के चलते मारवाड़ जंक्शन से दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया गया। ऐसे में करीब एक घंटे तक ट्रेन लेट हुई।
इसके चलते यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन के इंजन में खराबी की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
