Poola Jada
Home » राजस्थान » पाली में रानीखेत एक्सप्रेस के इंजन से उठा धुआं:एक घंटा देरी से रवाना हुई ट्रेन, मारवाड़ जंक्शन से मंगवाया दूसरा इंजन

पाली में रानीखेत एक्सप्रेस के इंजन से उठा धुआं:एक घंटा देरी से रवाना हुई ट्रेन, मारवाड़ जंक्शन से मंगवाया दूसरा इंजन

पाली में रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से अचानक धुआं उठता देख हड़कंप मच गया। इस दौरान यात्री भी घबरा गए।

घटना जिले के राजकियावास रेलवे स्टेशन की है। सुबह करीब 10:30 बजे जैसे ही लोको पायलट को धुआं उठता दिखा तो ट्रेन को रोक दिया गया। इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटे बाद रवाना हो पाई

तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन खड़ी रहने के कारण परेशान यात्री।
तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन खड़ी रहने के कारण परेशान यात्री।

मारवाड़ जंक्शन से मंगवाया इंजन

जानकारी के अनुसार रानी खेत एक्सप्रेस शनिवार सुबह जोधपुर से रवाना हुई थी। पाली रेलवे स्टेशन से निकल कर ट्रेन सुबह राजकियावास रेलवे स्टेशन के फाटक सी-44 पहुंची तो उसके इंजन से धुंआ उठता देख उसे स्टेशन मास्टर ने रूकवाया।

मारवाड़ जंक्शन से रेलवे की तकनीकी टीम को बुलाया गया। इंजन में खराबी आने के चलते मारवाड़ जंक्शन से दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया गया। ऐसे में करीब एक घंटे तक ट्रेन लेट हुई।

इसके चलते यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन के इंजन में खराबी की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां