पाली में जीआरपी ने 2 युवकों को चोरी करने के प्रयास के मामले में शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। दोनों युवक ट्रेनों में मूंगफली-बिस्कुट बेचने की आड़ में चोरी की वारदात करने के प्रयास में थे।
जिले में मारवाड़ जंक्शन जीआरपी ने पाली शहर के नया गांव निवासी सुमित पुत्र श्यामलाल और दिनेश पुत्र नाथूराम को चलती ट्रेनों में चोरी की वारदात करने की फिराक में घुमते हुए पकड़ा। दोनों रेलवे स्टेशन मारवाड़ जंक्शन पर मुसाफिरखाना के सामने खड़ी ट्रेन के गेट के पास बिना कारण घूम रहे थे। रेल यात्रियों के एतराज करने पर उनके साथ लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग की। इस पर दोनों को शांति भंग के आरोप में पकड़ा। जिनसे पूछताछ जारी है।
बता दे कि ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान आदि चोरी होने की बढ़ रही घटनाओं को लेकर रेलवे की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। और ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
