Home » राजस्थान » पाली में चोरी की फिराक में 2 युवक गिरफ्तार:ट्रेनों में मूंगफली-बिस्कुट की आड़ में थे करने वाले थे वारदात

पाली में चोरी की फिराक में 2 युवक गिरफ्तार:ट्रेनों में मूंगफली-बिस्कुट की आड़ में थे करने वाले थे वारदात

पाली में जीआरपी ने 2 युवकों को चोरी करने के प्रयास के मामले में शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। दोनों युवक ट्रेनों में मूंगफली-बिस्कुट बेचने की आड़ में चोरी की वारदात करने के प्रयास में थे।

जिले में मारवाड़ जंक्शन जीआरपी ने पाली शहर के नया गांव निवासी सुमित पुत्र श्यामलाल और दिनेश पुत्र नाथूराम को चलती ट्रेनों में चोरी की वारदात करने की फिराक में घुमते हुए पकड़ा। दोनों रेलवे स्टेशन मारवाड़ जंक्शन पर मुसाफिरखाना के सामने खड़ी ट्रेन के गेट के पास बिना कारण घूम रहे थे। रेल यात्रियों के एतराज करने पर उनके साथ लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग की। इस पर दोनों को शांति भंग के आरोप में पकड़ा। जिनसे पूछताछ जारी है।

बता दे कि ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान आदि चोरी होने की बढ़ रही घटनाओं को लेकर रेलवे की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। और ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां