Poola Jada
Home » राजस्थान » घाटा वाला मंदिर में चोरी करने वाले 2 आरोपी पकड़े:2 बाइक और एक स्कूटी बरामद; लोहे की रोड से दानपेटी को तोड़ा था

घाटा वाला मंदिर में चोरी करने वाले 2 आरोपी पकड़े:2 बाइक और एक स्कूटी बरामद; लोहे की रोड से दानपेटी को तोड़ा था

उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने देबारी स्थित घाटावाला मंदिर में चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। इनसे पीतल के धूपारणे (धूप रखने का पात्र) के साथ ही दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है।

एएसआई पर्वत सिंह सिसोदिया ने बताया- मामले में बाघपुरा निवासी मुकेश पुत्र रायचंद कालबेलिया, वल्लभनगर निवासी पवन नायक उर्फ पिंटू पुत्र दोलत राम और डबोक निवासी मनोज पुत्र मिठूलाल कालबेलिया को​ गिरफ्तार किया गया है। एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने गुजरात के अहमदाबाद से स्कूटी, शहर के प्रतापनगर क्षेत्र से 2 बाइक, डबोक से पानी की 2 मोटर और केबल चुराना कबूल किया है। 2 बाइक और एक स्कूटी जब्त की गई है।

सरिए से दानपेटी तोड़ने की कोशिश की थी

पुलिस ने बताया- देबारी निवासी किशोर सिंह देवड़ा ने 5 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि 11 जून को घाटावाला मंदिर में बदमाश घुसे। एक बदमाश ने सरिए से दानपेटी को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन विफल रहा। दूसरा बदमाश दो धूपारणे चुराकर ले गया।

पुजारी अगले दिन सुबह मंदिर पहुंचे तो दानपेटी क्षतिग्रस्त हालत में मिली। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक लोहे की रोड से दानपेटी तोड़ता नजर आया था। मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां