जयपुर में आज सुबह साढ़े 7 बजे कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। घटना आमेर थाना इलाके में टंकी के पास की है। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। जो शराब के नशे मे था।
दुर्घटना थाने के एएसआई माधोसिंह ने बताया- आज सुबह आमेर थाने से 2 किलोमीटर दूरी पर पानी की टंकी के पास एक कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इसमें एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है। बाइक सहित तीनों सड़क पर गिर गए। हादसे में हांडीपुरा रेगरों का मोहल्ला निवासी लालीदेवी पत्नी श्रवण लाल (37), जितेन्द्र (41) और लवीश (7) को गम्भीर चोट आई।
घटना के बाद पुलिस ने कार जब्त की।
महिला की रीड की हड्डी में गंभीर चोट लगी
तीनों घायलों को स्थानीय लोग 108 की सहायता से सीएचसी आमेर लेकर गए। लालीदेवी की रीड की हड्डी में गम्भीर चोट लगने से एसएमएस ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। कार चालक शराब के नशे में होने कारण उसे आमेर थाना पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी का मेडिकल कराया गया। कार को जब्त कर लिया गया है।
कार ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाए आरोप
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार आमेर थाना पुलिस को घटना की दी जानकारी दी। लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। लोग खुद घायलों को लेकर आमेर सीएचसी पहुंचे।
