शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में धांधली के मामलों की जांच कर रही एसओजी ने शनिवार काे कार्रवाई करते हुए प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) भर्ती परीक्षा-2022 के अर्थशास्त्र विषय का पेपर लीक करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों को परीक्षा पूर्व पेपर पढ़ने के आरोप में पकड़ा है। एसओजी के अनुसार जिन 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, वे सभी सरकारी विद्यालयों में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने परीक्षा से पूर्व लीक प्रश्न-पत्र का लाभ उठाकर नियुक्ति प्राप्त की थी। एसओजी ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से इन्हें 14 जुलाई तक पूछताछ के लिए रिमांड पर भेजा है।
गिरफ्तार आरोपी
1. रोशन बांगड़वा निवासी बीरमपुरा मुंडियागढ़ जयपुर। वर्तमान में प्राध्यापक अर्थशास्त्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बासनी नागौर में नियुक्त हैं।
2. वैदेही मीणा निवासी ब्रहाम्बाद, सिकराय-दौसा। वर्तमान में प्राध्यापक अर्थशास्त्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जाश्मा, भोपालसागर चित्तौड़गढ़ में नियुक्त हैं।
3. ओमप्रकाश निवासी भीमसागर ओसियां-जोधपुर। वर्तमान में प्राध्यापक अर्थशास्त्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पांचौड़ी नागौर में नियुक्त हैं।
4. पदमा निवासी सोनड़ी सेड़वा-बाड़मेर है। वर्तमान में प्राध्यापक अर्थशास्त्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सनावड़ा बाड़मेर में नियुक्त हैं।
जयपुर-जोधपुर में परीक्षा से पहले पढ़ा था पेपर
एसओजी मामले में अब तक कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। पहले पकड़े गए अभियुक्तों में कई ऐसे भी थे, जिन्होंने बड़ी धनराशि देकर लीक पेपर प्राप्त किया था और परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए थे।
एसओजी के अनुसार, रोशन बांगड़वा व वैदेही मीणा ने जयपुर में, जबकि ओमप्रकाश व पदमा ने जोधपुर में परीक्षा से पहले लीक पेपर पढ़ा था। सभी के खिलाफ ठोस साक्ष्य हैं, पूछताछ में कई खुलासे सामने आएंगे।
नेटवर्क खंगाल रहे
एसओजी पेपर लीक करने वाले नेटवर्क तक पहुंचने के लिए गहन पूछताछ कर रही है। मामले में कई एजेंट, कोचिंग संचालक एवं कुछ विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता की आशंका भी जताई जा रही है।
