Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में ओवर-स्पीड कार ने युवक को टक्कर मारी, VIDEO:6 फीट तक उछलकर गिरा दूर, घर के बाहर दोस्त से कर रहा था बात

जयपुर में ओवर-स्पीड कार ने युवक को टक्कर मारी, VIDEO:6 फीट तक उछलकर गिरा दूर, घर के बाहर दोस्त से कर रहा था बात

जयपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। ओवर स्पीड कार एक युवक को टक्कर मारकर फरार हो गई। टक्कर से छह फीट तक उछलकर युवक दूर जा गिरा। हादसे के समय वह अपने घर के बाहर खड़े होकर दोस्त से बातचीत कर रहा था। घायल युवक का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। सदर थाना पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

6 फीट उछलकर गिरा

पुलिस ने बताया- एक्सीडेंट में हसनपुरा सदर निवासी इरफान अली (22) घायल हो गया। शनिवार रात करीब 10:30 बजे इरफान अपने घर के बाहर खड़ा होकर दोस्त से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला शोएब ओवर स्पीड में कार दौड़ाते हुए लाया। ओवर स्पीड कार से शोएब ने रोड किनारे इरफान को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि करीब 6 फीट तक इरफान उछलकर दूर जा गिरा।

CCTV में कैद हुई घटना

हादसे के बाद शोएब मौके से कार लेकर फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल इरफान को संभाला। परिजनों ने आस-पड़ोसियों की मदद से घायल इरफान को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। घटनास्थल के पास लगे CCTV फुटेज में हिट एंड रन की करतूत कैद हो गई। सदर थाने में कार ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां