मदन दिलावर, पंचायती राज मंत्री ने कहा कि स्वच्छ ग्राम राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अधिकारियों को 2 अक्टूबर से ग्रामीण क्षेत्रों को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए अभियान चलाने और इसकी तैयारी अभी से शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि हर ग्राम पंचायत में प्रतिदिन सफाई होनी चाहिए। मंत्री दिलावर ने निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में सफाई के टेंडर हो चुके है वहां एक अगस्त तक नियमित सफाई शुरू हो जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में टेंडर होने के बावजूद सफाई प्रतिदिन नहीं शुरू हो रही है, उन पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सफाई के टेंडर अभी तक नहीं हुए है, वहां शीघ्र से शीघ्र टेंडर करें।
उन्होंने अधिकारियों द्वारा किए गए दौरों और रात्रि विश्राम की विस्तार से जानकारी ली। पंचायती राज मंत्री ने निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों में गंदगी पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मदन दिलावर की अध्यक्षता में आज सोमवार को शासन सचिवालय परिसर स्थित पंचायती राज भवन के कांफ्रेंस हाॅल में विभागीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मंत्री दिलावर ने कार्यों का शीघ्र समयबद्ध क्रियान्वयन और जीरो पेंडेंसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को समय से कार्यों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
पंचायती राज मंत्री ने पंचायती राज, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तथा वॉटरशेड विभाग की योजनाओं एवं अधिकारियों की समीक्षा की। बैठक में सलोनी खेमका, निदेशक स्वच्छ भारत मिशन, बृजेश कुमार चंदोलिया, अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त सचिव, पंचायती राज विभाग एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
