जयपुर में नाबालिग स्कूल छात्रा से रेप कर भागे आरोपी रिश्तेदार को जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। पिछले 4 दिन तक 2200 KM पीछा कर पुलिस टीम ने आरोपी रेपिस्ट को गिरफ्तार किया। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया- जयसिंहपुरा खोर निवासी एक व्यक्ति ने 10 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उनकी 14 साल की बेटी स्कूल में पढ़ती है। पड़ोस में रहने के कारण आरोपी रिश्तेदार का घर पर आना-जाना था। दूर का रिश्तेदार होने के चलते नाबालिग बेटी से उसकी बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि फरवरी-2025 में पढ़ाई करने जाते समय आरोपी रिश्तेदार उसके रास्ते में मिला। झूठ बोलकर आरोपी रिश्तेदार ने धोखे से अपने साथ ले जाकर रेप किया।
FIR होते ही भाग निकला
इस बारे में किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। इसके बाद अकेला मिलने पर डरा-धमकाकर नाबालिग स्कूल छात्रा से देहशोषण करने लगा। टॉर्चर से परेशान होकर नाबालिग पीड़िता के परिजनों को आपबीती सुनाने पर आरोपी रिश्तेदार की करतूत पता चली। पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाने का पता चलने पर आरोपी पड़ोसी रिश्तेदार फरार हो गया। SHO (जयसिंहपुरा खोर) मुकेश कुमार के नेतृत्व में साइबर टीम की मदद से आरोपी का पीछा किया गया।
बचने के लिए कई राज्य बदले
पुलिस पकड़ से बचने के लिए जयपुर से भागकर आरोपी उज्जैन पहुंच गया। पीछा करते हुए पुलिस टीम के उज्जैन पहुंचने पर वहां से भी भाग निकला। उज्जैन से निकलकर महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गया। उसका पीछा करते हुए पुलिस भी महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई। महाराष्ट्र में छिपने का ठिकाना नहीं बैठने पर वह वापस जयपुर के लिए रवाना हुआ। चार दिन से पीछा कर रही पुलिस टीम ने करीब 2200 KM पीछा करते हुए कोटपूतली पहुंचते ही उसे धर-दबोचा। पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी का अरेस्ट किया।
