स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान ने इस बार अपनी रैंकिंग में बड़ा सुधर किया है। प्रदेश का डूंगरपुर जहां देशभर के 20 से 50 हजार की आबादी वाले शहरों की स्वच्छता सुपर लीग में शामिल हुआ है। वहीं, जयपुर ने अपनी रैंकिंग में बड़ा सुधार किया है। इतिहास में पहली बार जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज स्वच्छता सर्वेक्षण के टॉप 20 शहरों में शामिल हुए हैं।
नगर निगम ग्रेटर को देशभर में 16वीं रैंक मिली है। नगर निगम हेरिटेज को देशभर में 20वीं रैंक हासिल हुई है। जयपुर के दोनों नगर निगम को 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में यह सम्मान मिला है।
प्रदेश में डूंगरपुर-जयपुर सर्वश्रेष्ठ
राजस्थान में स्वच्छता रैंकिंग की बात करें। प्रदेश में डूंगरपुर को सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा दिया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग में राजस्थान के डूंगरपुर को सर्वश्रेष्ठ शहर मान उसे स्वच्छता सुपर लीग में शामिल किया गया है। इसके बाद जयपुर नगर निगम ग्रेटर को पहला, जयपुर नगर निगम हेरिटेज दूसरा स्थान मिला है।
इसके साथ ही उदयपुर को तीसरी, सीकर को चौथी, जैसलमेर को पांचवीं, भरतपुर को छठी, चूरू को सातवीं, नाथद्वारा को आठवीं, पुष्कर को नवीं और सांभर को दसवीं रैंक मिली है। इसके साथ ही 1 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर का अवॉर्ड भी जयपुर नगर निगम ग्रेटर को दिया गया है।
सफाई में मिले 100% अंक
स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में 16रैंक हासिल करने वाले जयपुर नगर निगम ग्रेटर को 3 स्टार रेटिंग दी गई है। इसके साथ ही डोर टू डोर डोर कचरा कलेक्शन में 91%, सेग्रीगेशन में 89%, वेस्ट जेनरेशन और प्रोसेसिंग में 75% अंकों के साथ ही रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल एरिया में सफाई के मामलों में ग्रेटर नगर निगम जयपुर को 100% अंक मिले हैं।
इसी तरह नगर निगम हेरिटेज को भी 3 स्टार रेटिंग से नवाजा गया है। हेरिटेज को डोर टू डोर डोर कचरा कलेक्शन में 91%, सेग्रीगेशन में 50%, वेस्ट जेनरेशन और प्रोसेसिंग में 86% अंकों के साथ ही रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल एरिया में सफाई के मामलों में हेरिटेज नगर निगम जयपुर को भी 100% अंक मिले हैं।
वेस्ट टू एनर्जी और कंस्ट्रक्शन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट से फायदा
इस बार हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 202 में नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, कंस्ट्रक्शन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की शुरुआत कर दी थी। जो इस सर्वे में निगम के अंकों में बढ़ोतरी के लिए अहम रहा। पूर्व नगर निगम ग्रेटर कमिश्नर रुक्मणि रियाड और हेरिटेज कमिश्नर अरुण कुमार हसीजा की मॉनिटरिंग में इस बार सर्वेक्षण की तैयारियां और सर्वे का काम पूरा करवाया गया।
दोनों कमिश्नर ने शहर में मुख्य सड़कों के अलावा ओपन कचरा डिपो खत्म करने, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को बेहतर करने और नाइट स्वीपिंग के जरिए सड़कों पर सफाई व्यवस्था को बेहतर करने पर ज्यादा फोकस किया था। जिसके बाद जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज दोनों पहली बार देश के टॉप 20 शहरों में शामिल हुए है।
सफाई के लिए लोगों को जागरुक किया
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अलग-अलग स्तर पर सर्वे किया गया था। इस सर्वे के तहत शहर की सफाई व्यवस्था सौंदर्यीकरण कचरे का निष्पादन शौचालय की व्यवस्था और आमजन में सफाई को लेकर जागरूकता प्रमुख आधार थे। इन्हीं आधार पर केंद्र के अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद अलग-अलग जिलों को रैंकिंग दी। इससे पहले स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के जारी हुए रिजल्ट में एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की सूची में जयपुर नगर निगम हेरिटेज और जयपुर नगर निगम ग्रेटर की देशभर में 171 और 173 रैंक आई थी।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 का अवॉर्ड फंक्शन गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशभर में अवॉर्ड जीतने वाले शहरों के प्रतिनिधियों को अलग-अलग अवॉर्ड से नवाजा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे।
