Home » राजस्थान » एम्स के रेजिडेंट के साथ मारपीट करने वाला गिरफ्तार:मुंह पर लगी थी चोट, जल्द एक्सरे करवाने का बनाया था दबाव

एम्स के रेजिडेंट के साथ मारपीट करने वाला गिरफ्तार:मुंह पर लगी थी चोट, जल्द एक्सरे करवाने का बनाया था दबाव

जोधपुर एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हाथापाई करने और जल्द एक्सरे करने का दबाव बनाकर मारपीट करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एम्स के डॉक्टर निखिल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामला बासनी थाना क्षेत्र का है।

डॉक्टर ने दी रिपोर्ट में बताया- वह एम्स पीजी हॉस्टल में रहते हैं। रेजिडेंट के तौर पर एम्स में कार्यरत है। 16 जुलाई की शाम करीब 8:30 बजे वह एक्सरे रूम में थे। उस दौरान धनराज नाम का व्यक्ति आया। उसने जल्द एक्सरे करने का दबाव बनाया।

एक्सरे जल्द करने का बनाया था दबाव

मना करने पर उसने उन्हें और उनके साथी डॉ.लवप्रीत के साथ गाली-गलौज की। एक्सरे मशीन में भी तोड़फोड़ की कोशिश की। समझाने की कोशिश करने पर मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके चलते उसके मुंह पर चोट लगी। गार्ड ने बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी धनराज पुत्र चम्पालाल गौड़ निवासी खारी करमसोत, पांचुड़ी जिला नागौर को गिरफ्तार किया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां