जोधपुर एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हाथापाई करने और जल्द एक्सरे करने का दबाव बनाकर मारपीट करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एम्स के डॉक्टर निखिल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामला बासनी थाना क्षेत्र का है।
डॉक्टर ने दी रिपोर्ट में बताया- वह एम्स पीजी हॉस्टल में रहते हैं। रेजिडेंट के तौर पर एम्स में कार्यरत है। 16 जुलाई की शाम करीब 8:30 बजे वह एक्सरे रूम में थे। उस दौरान धनराज नाम का व्यक्ति आया। उसने जल्द एक्सरे करने का दबाव बनाया।
एक्सरे जल्द करने का बनाया था दबाव
मना करने पर उसने उन्हें और उनके साथी डॉ.लवप्रीत के साथ गाली-गलौज की। एक्सरे मशीन में भी तोड़फोड़ की कोशिश की। समझाने की कोशिश करने पर मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके चलते उसके मुंह पर चोट लगी। गार्ड ने बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी धनराज पुत्र चम्पालाल गौड़ निवासी खारी करमसोत, पांचुड़ी जिला नागौर को गिरफ्तार किया है।
