भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं इसमें शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण करने के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बीएलए 2 नियुक्ति व एसआईआर कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों द्वारा बीएलए-2 की नियुक्ति करते हुए इसकी सूचना जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाये। राजनैतिक दल के संबंधित पदाधिकारी बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करते हुए उनकी सूचना ईआरओ के माध्यम से भिजवायें ताकि उक्त सूचना निर्वाचन विभाग को प्रेषित की जा सके। साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव प्रक्रिया में सुधार हेतु सुझाव और उनसे जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी, दिशा-निर्देश से अवगत करवाते हुए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे मतदाता सूची को अद्यतन करते हुए त्रुटि रहित बनाने में सहयोग करें। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाये ताकि कोई भी पात्र मतदाता बनने से वंचित न रहे। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी विभिन्न सुझाव देते हुए अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इससे पूर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों (राष्ट्रीय / राज्य स्तरीय) की ओर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता बीएलए (बीएलए-1 एवं बीएलए-2) नियुक्त करने के लिए निवेदन किया गया था जिसके उपरांत जिला डीग के विधानसभा क्षेत्र डीग-कुम्हेर, नगर, कामां के लिए बीएलए-1 की नियुक्ति की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा दिनांक 05.08.2025 से सम्पूर्ण राज्य में गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) प्रारम्भ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मतदाता सूचियों को शुद्धता के साथ पुनः हाऊस टू हाऊस सर्वे द्वारा तैयार किया जाना है। इस कार्यक्रम मे बीएलए-2 की भूमिका को निर्वाचन आयोग ने महत्वपूर्ण माना है। इसके लिए डीग कुम्हेर, नगर एवं कामां विधानसभा क्षेत्र के बीएलए-1 से आग्रह है किया गया कि बीएलए-2 की नियुक्ति कर सूची मय हस्ताक्षर जिला कलेक्टर कार्यालय को जाने का श्रम करें।
