Home » राजस्थान » जयपुर मे अलमारी की चाबी बनाने के बहाने गहने-कैश चुराए:अकेली महिला को बातों में उलझाया, परिवार को अगले दिन गायब मिला सामान

जयपुर मे अलमारी की चाबी बनाने के बहाने गहने-कैश चुराए:अकेली महिला को बातों में उलझाया, परिवार को अगले दिन गायब मिला सामान

जयपुर में ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज लगाकर घूम रहे दो युवकों को घर के अंदर बुलाना महंगा पड़ गया। अलमारी की चाबी बनाते समय नजर बचाकर दोनों बदमाशों ने लॉकर में रखा 10 तोला सोना और 50 हजार रुपए कैश चोरी कर लिया। श्याम नगर थाना पुलिस CCTV फुटेजों के आधार पर चोर सिकलीगर की तलाश कर रही है।

SHO (श्याम नगर) दलबीर सिंह ने बताया- देवी नगर के सावित्री कॉलोनी निवासी दिव्या राठौड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 19 जुलाई को दोपहर कॉलोनी में दो सिकलीगर घूम रहे थे। ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज सुनकर दिव्या राठौड़ की मां ने उन्हें रोक लिया।

कर की चाबी बनाने के लिए घर के अंदर बुलाया

अलमारी के लॉक की डूप्लीकेट चाबी बनाने के मजदूरी तय की। इसके बाद अलमारी के लॉकर की चाबी बनाने के लिए घर के अंदर बुला लिया। चाबी बनाते समय सिकलीगर ने अकेली महिला की नजर बचाकर लॉकर खोलकर उसमें रखे 10 तोला सोने के गहने, चांदी की 3 जोड़ी पायल और 50 हजार रुपए चोरी कर लिए।

अगले दिन अलमारी खोली तो गहने-कैश गायब मिले

रुपए निकालने के बाद अलमारी वापस लॉक कर दी। तेल डालने की कहकर वहां से चले गए। अगले दिन अलमारी खोलकर देखने पर गहने-कैश गायब मिला। जिसके बाद सिकलीगर की चोरी करने की करतूत का पता चला। पीड़ित ने थाने में आरोपी सिकलीगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां