Poola Jada
Home » राजस्थान » बेटियों की फोटो दिखाकर ठगे 8 लाख,पिता सहित 3 गिरफ्तार:शादी से पहले बंद किए थे फोन; गरीबी का रोना रोकर की थी 10 लाख की डिमांड

बेटियों की फोटो दिखाकर ठगे 8 लाख,पिता सहित 3 गिरफ्तार:शादी से पहले बंद किए थे फोन; गरीबी का रोना रोकर की थी 10 लाख की डिमांड

सीकर में शादी के नाम 8 लाख रुपए ठगने वाले 3 लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया है। इनमें लड़कियां का पिता भी शामिल है, तीनों आरोपी पिछले एक साल से फरार था। यह कार्रवाई थोई थाना पुलिस ने की है। बिचौलिए के जरिए घर आकर अपनी बेटियों की फोटो दिखाई और गरीबी का रोना रोकर 10 लाख रुपए की मांग की।

परिवार ने 8 लाख रुपए दे दिए और पिछले साल फरवरी में रोका भी कर लिया। 17 अप्रैल 2024 को शादी तय हुई, लेकिन तीन दिन पहले ही आरोपियों ने फोन बंद कर लिए। जब परिवार उनके घर पहुंचा तो पता चला कि वे फरार हो चुके हैं। श्रीपाल (42) मथुरा का दौलतपुरा, सुंदरसिंह (58) डीग का नंगला जीवना और रामचरण (55) रामगढ़ के खेड़ी से पकड़े गए।

लड़कियों का पिता श्रीपाल जिसने खुद की बेटियों की ही शादी करवाने के नाम पर यह ठगी की।

रिश्ते के नाम पर शुरू हुआ फर्जीवाड़ा थोई थाना SHO महेंद्र कुमार के मुताबिक, 16 अप्रैल 2024 को गढ़वालों की ढाणी निवासी शीशराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनके बड़े भाई बद्रीप्रसाद के लड़के रोहिताश और प्रीतमसिंह की शादी के लिए बनवारीलाल (करड़का निवासी) से संपर्क किया। बनवारी के जरिए उनकी मुलाकात खेड़ी अलवर निवासी रामचरण से हुई, जिसने भरतपुर के सुंदरसिंह का नंबर दिया।

बेटियों की फोटो दिखाकर मांगे 10 लाख सुंदरसिंह और मथुरा निवासी श्रीपाल शीशराम के घर आए। श्रीपाल ने अपनी दो बेटियों की फोटो दिखाकर दोनों लड़कों से शादी की बात की। आर्थिक स्थिति कमजोर बताकर 10 लाख रुपए की डिमांड की, जिसमें से 8 लाख रुपए दे दिए गए। फरवरी में आरोपियों ने रोका भी किया।

मास्टरमाइंड सुंदरसिंह,जिसके साथ मिलकर श्रीपाल और रामचरण ने यह ठगी की।

शादी से पहले बंद किए फोन 17 अप्रैल 2024 को शादी तय हुई। परिवार ने पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन 14 अप्रैल को आरोपियों ने अपने फोन बंद कर लिए। जब परिजन उनके घर गए तो वहां भी नहीं मिले। श्रीपाल ने कहा कि वह शादी नहीं करवाएगा और झूठे मुकदमे में फंसा देगा।

तीनों आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। श्रीपाल (42) मथुरा का दौलतपुरा, सुंदरसिंह (58) डीग का नंगला जीवना और रामचरण (55) रामगढ़ के खेड़ी से पकड़े गए। थानाधिकारी के अनुसार सुंदरसिंह गैंग का मास्टरमाइंड है। फोटो में दिखाई गई लड़कियां श्रीपाल की बेटियां हैं और रामचरण सहयोगी है। आरोपियों के खिलाफ चौमूं थाने में भी इसी तरह का मामला दर्ज है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां