Home » राजस्थान » सड़को पर गुणवत्ता पूर्ण पेचवर्क कार्य हों इसके लिए हेरिटेज निगम देर रात कर रहा रियलिटी चेक

सड़को पर गुणवत्ता पूर्ण पेचवर्क कार्य हों इसके लिए हेरिटेज निगम देर रात कर रहा रियलिटी चेक

नगर निगम हेरिटेज की इंजीनियरिंग विंग ने बुधवार देर रात सड़कों के दुरुस्तीकरण कार्य का रियलिटी चेक किया।इस दौरान निगम आयुक्त डॉ.निधि पटेल के निर्देश पर परकोटे के भीड़भाड़ वाले बाजारों में चल रहे पेचवर्क कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया गया।किशनपोल जोन के अधिशाषी अभियंता लक्ष्मी नारायण मीणा और सहायक अभियंता मोहम्मद इमरान ने अपनी टीम के साथ किशनपोल बाजार,इंद्रा बाजार,त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़,नाहरी का नाका,पावर हाउस और झोटवाड़ा रोड जैसे क्षेत्रों में निरीक्षण किया।वहीं हवामहल जोन के अधीक्षण अभियंता लोकेश कुमावत ने अपनी टीम के साथ गणगौरी बाजार,तालकटोरा, चौगान स्टेडियम,माउंट रोड,त्रिपोलिय बाजार में देर रात निरीक्षण कर पेच वर्क कार्य का निरीक्षण किया।इसके अलावा सिविल लाइन जोन और आदर्श नगर जोन की इंजीनियरिंग विंग ने भी शहर के विभाग भिन्न स्थानों पर सड़को के दुरुस्तीकरण कार्य को चेक कर भौतिक सत्यापन किया।हेरिटेज निगम के द्वारा अब तक करीब क्षेत्रों में 800 से अधिक गड्ढों को भरकर सड़कों को दुरुस्त किया जा चुका है।आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विशेष ध्यान इस बात पर रहा कि कार्य में गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का ही उपयोग हो। निगम आयुक्त डॉ.निधि पटेल ने बताया कि शहर की कई जर्जर सड़कों पर राहत देने का कार्य निगम हेरिटेज कर रहा है। वर्तमान में 800 से अधिक स्थानों पर पेच वर्क कार्य किया जा चुका है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां