Poola Jada
Home » राजस्थान » सिख धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल वरिष्ठजन तीर्थयात्रा में हुए शामिल सिख समाज ने सीएम भजनलाल शर्मा का जताया आभार

सिख धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल वरिष्ठजन तीर्थयात्रा में हुए शामिल सिख समाज ने सीएम भजनलाल शर्मा का जताया आभार

सिख धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल हरमंदर साहिब,अमृतसर के बाद राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठजन तीर्थयात्रा योजना-2025 में पटना साहिब,बिहार व हजूर साहिब (नांदेड़), महाराष्ट्र को भी शामिल करने पर प्रदेश के सिख समाज ने प्रसन्नता जाहिर की है। राजस्थान सिख समाज ने इस सौगात पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत का आभार जताया है।समाज के प्रदेश अध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह,अल्प संख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष स.जसबीर सिंह के नेतृत्व में विभिन्न गुरुद्धारा प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों ने देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत के सरकारी आवास पर मुलाकात कर उनका आभार जताते हुए सम्मान किया।स.अजयपाल सिंह ने बताया कि राजस्थान में करीब 9 लाख सिख निवास करते हैं।समाज के आग्रह पर देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सिख धर्म के प्रमुख तीर्थस्थलों पटना साहिब व हजूर साहिब को इस योजना में शामिल करवाकर समाज को यह सौगात दिलाई है।साथ ही कुमावत ने कहा कि इस सौगात के लिए सिख समाज राजस्थान सरकार का ऋणी रहेगा।इससे सिख समाज वृद्धजनों को भी इन तीर्थस्थलों के दर्शनों का अवसर मिलेगा। अजयपाल सिंह ने यह भी बताया कि इसके लिए प्रदेश के समस्त गुरुद्धारा साहिब में योजना के तहत अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए होर्डिग्स लगाए गए हैं।समाज के युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है,ताकि गुरुद्धारा साहिब में जो संगत आए उनके रजिस्ट्रेशन करवाए जाएं।इस मौके पर जवाहरनगर गुरुद्धारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान राजन सिंह,तीर्थ यात्रा कार्यक्रम के संयोजक जगजीत सिंह सूरी,हीदा की मोरी गुरुद्धारा साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुच्चा सिंह गुलेर,सिख एज्यकेशन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य जसवीर सिंह,गुरुनानक देव स्कूल,राजापार्क के सचिव बलवेद सिंह,राजस्थान सिख समाज यूथ विंग के प्रधान देवेंद्र सिंह शंटी,जगतपुरा गुरुद्धारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह कालरा, हीरापथ,मानसरोवर गुरुद्धारा प्रबंधक कमेटी के कुलतार सिंह दुआ,प्रीतपाल सिंह,किशन सिंह आदि ने देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत शॉल ओढाकर, गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया।

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां