Home » राजस्थान » क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर 18 लाख ठगे:हनुमानगढ़ में आरोपी गिरफ्तार, 11 राज्यों के थानों में 30 मामले दर्ज

क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर 18 लाख ठगे:हनुमानगढ़ में आरोपी गिरफ्तार, 11 राज्यों के थानों में 30 मामले दर्ज

अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश का लालच देकर 18 लाख रुपए की ठगी के आरोपी को हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया है। वर्ष 2023 में दर्ज मामले में पुलिस को आरोपी हनुमानगढ़ जिले के किशनपुरा निवासी नरेंद्र कुमार सैन की तलाश थी। उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। नरेंद्र के खिलाफ 11 राज्यों के विभिन्न थानों में 30 धोखाधड़ी की 30 शिकायतें दर्ज हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खाते से करीब 1 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। आरोपी को पुलिस ने 3 दिन के रिमांड पर लिया है।

एसएचओ नरेंद्र जाखड़ के मुताबिक शिव नगर बिहारीगंज अजमेर निवासी अर्चित मिश्रा ने जुलाई 2023 में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 20 जुलाई 2023 को उसे सोशल मीडिया पर एक मैसेज मिला था जिसमें फ्रीलांस के तौर काम करने के लिए ऑफर दिया गया। सोशल मीडिया चैनल को सब्सक्राइब कराने पर उसे 20-50 रुपए प्रति सब्सक्राइबर मिलेंगे। इसके बाद उसे इसी दिन ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वेबसाइट में 1000 रुपए निवेश करने के लिए कहा गया।

क्रिप्टो करेंसी में काम करने के प्रशिक्षक के तौर पर एक व्यक्ति ने उससे 1300, 5000, फिर 1000 रुपए निवेश कराए। इसके बाद उसे 8300 रुपए खाते में मिले तो उसका विश्वास जम गया। 21 जुलाई 2023 को 5000, 30,888, 87,777 फिर 2 लाख रुपए निवेश कराए गए। लालच दिया गया कि इस निवेश से उसे ज्यादा लाभ मिलेगा।

 

इस तरह से उससे बार बार अलग—अलग राशि निवेश करा धोखाधड़ी की। पुलिस के मुताबिक आरोपी नरेंद्र के खिलाफ राजस्थान के अलावा आंध्रप्रदेश, बिहार, दिल्ली, एमपी, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, प. बंगाल और उत्तराखंड में विभिन्न थानों में ऑन लाइन धोखाधड़ी के 24 परिवाद और 6 दर्ज मामलों में फरार होना पाया गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां