Home » राजस्थान » सिलाई सीखने गई युवती, 6 दिन बाद मिली लाश:पिता का आरोप- किडनैप-रेप के बाद जहर देकर मारा; पुलिस बोली तलाशना है तो कार लाओ

सिलाई सीखने गई युवती, 6 दिन बाद मिली लाश:पिता का आरोप- किडनैप-रेप के बाद जहर देकर मारा; पुलिस बोली तलाशना है तो कार लाओ

भीलवाड़ा में सिलाई सीखने घर से निकली युवती की लाश 6 दिन बाद हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में मिली। परिवार का कहना है कि युवती के शरीर पर चोट के निशान हैं। पड़ोस के गांव के लड़के ने युवती को किडनैप किया। उसके साथ रेप किया और जहर देकर मर्डर कर दिया। परिजन का आरोप है कि मंगरोप थाने गए तो पुलिस मामला टालती रही।

युवती के परिजन शुक्रवार सुबह 10 बजे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर जुट गए। आरोपी युवक और पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मंगरोप और कोतवाली थाना पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है। परिजन न तो बॉडी ले रहे हैं और न ही पोस्टमॉर्टम कराने को तैयार हैं।

अब सिलसिलेवार समझें पूरा मामला…

सिलाई सीखने निकली थी युवती मंगरोप थाना इलाके में रहने वाली 20 साल की युवती 18 जुलाई को सुबह 10 बजे सिलाई सीखने के लिए निकली थी। वह घर के नजदीक ही सिलाई सीखने जाती थी। रोजाना दोपहर 2 बजे तक घर लौट आती थी। लेकिन उस दिन शाम 7 बजे तक नहीं पहुंची।

परिजन ने पूछताछ शुरू की। सिलाई की क्लास पहुंचकर पूछा तो जानकारी मिली कि वह आई ही नहीं। परिवार सभी रिश्तेदारों, उसकी सहेलियों और परिचितों से अपने स्तर पर पूछताछ करता रहा।

थाने पहुंचे तो FIR दर्ज नहीं की 19 जुलाई की सुबह 11 बजे युवती के पिता और भाई मंगरोप थाना पहुंचे। परिवार का आरोप है- वहां एक कॉन्स्टेबल ने बताया कि ड्यूटी ऑफिसर दो दिन के लिए नहीं हैं। स्टाफ भी कम है। ऐसे में FIR दर्ज नहीं की और लौटा दिया। दो दिन तक परिवार अपने स्तर पर युवती को ढूंढता रहा।

आरोप- पुलिस ने कहा केरल चलना है, कार लेकर आओ 21 जुलाई को सुबह 11 बजे परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे। वहां एडिशनल एसपी पारस जैन से मिले। एएसपी ने मंगरोप थाने फोन किया और युवती का पता लगाने के निर्देश दिए। युवती की लोकेशन निकाली गई। मंगरोप पुलिस ने एसपी ऑफिस में बताया कि युवती की लोकेशन केरल आ रही है।

परिजन का कहना है- दोपहर 2 बजे एसपी ऑफिस से मंगरोप थाने पहुंचे। वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा कि लड़की को तलाशने केरल चलना है, कार लेकर आओ। इसके बाद परिजन घर पहुंच गए और युवती की तलाश करते रहे।

हॉस्पिटल में मिली युवती की लाश 23 जुलाई की सुबह 10 बजे फिर मंगरोप थाने पहुंचे। वहां पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर लड़की की तलाश की जा रही है।

परिजन ने बताया- 24 जुलाई की शाम 6 बजे मंगरोप थाना से युवती के भाई के पास पुलिस का फोन आया। बताया कि युवती की लोकेशन मंगरोप से 35 किलोमीटर दूर मांडलगढ़ में एक मकान में आ रही है। वहां उसे किडनैप कर रखा गया है।

परिजन को लेकर पुलिस आरोपी के परिचित के किराए के मकान पर पहुंची। वहां पता चला कि युवती की तबीयत खराब है। आरोपी लड़का और उसके परिचित युवती को महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले गए हैं। रात 8 बजे पुलिस और परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि युवती को डॉक्टर मृत घोषित कर चुके हैं। शव मॉर्च्युरी में रखा है।

शरीर पर कई जगह चोट के निशान शुक्रवार को पिता ने कहा- बेटी के शरीर पर चोटों के निशान हैं। पास के गांव में रहने वाले लड़के ने बेटी को किडनैप किया। रेप किया और फिर जहर देकर उसे मार डाला।

पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने भी हमारी मदद नहीं की, वरना बेटी की जान बच सकती थी। युवक और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां