Home » राजस्थान » अजमेर में 3 दोस्तों को ट्रेलर ने कुचला-2 की मौत:एक की हालत गंभीर, मेला देखकर लौटते समय हुआ हादसा

अजमेर में 3 दोस्तों को ट्रेलर ने कुचला-2 की मौत:एक की हालत गंभीर, मेला देखकर लौटते समय हुआ हादसा

अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में गुरुवार रात 3 दोस्तों को ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। घायल का जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में इलाज जारी है। मांगलियावास थाना पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मांगलियावास थाना पुलिस के अनुसार भीमपुरा के सलीम (28) पुत्र सूरजा काठात, इस्लाम (22) पुत्र ताज मोहम्मद और रमजान (22) पुत्र अब्दुल गुरुवार रात को मांगलियावास कल्पवृक्ष का मेला देखने के बाद बाइक पर लौट रहे थे। सलीम के साथ रमजान पीछे बैठा था, जबकि इस्लाम अकेला अलग पर बाइक पर चल रहा था। पुलिस को रात करीब पौने 10 बजे स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना दी।

अजमेर में मांगलियावास थाना इलाके में बिठूर के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार 3 दोस्तों को ट्रेलर कुचलते हुए निकल गया।
अजमेर में मांगलियावास थाना इलाके में बिठूर के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार 3 दोस्तों को ट्रेलर कुचलते हुए निकल गया।

दो की मौके पर ही हुई मौत प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सलीम, इस्लाम ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मांगलियावास थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। राहगीरों की मदद से तीनों को एंबुलेंस से जेएलएन अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर ने सलीम, इस्लाम को मृत घोषित कर दिया, जबकि रमजान का आपातकालीन इकाई में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कार्य करने का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

तीनों दोस्त मेला देखने गए थे पुलिस के अनुसार सलीम, इस्लाम व रमजान अजमेर शहर में निर्माणाधीन मकान की छत निर्माण में शेटरिंग डालने का काम करते हैं। हरियाली अमावस्या पर काम कर अवकाश के चलते तीनों मांगलियावास में कल्पवृक्ष का मेला देखने गए थे। मेले से लौट के दौरान हादसा हो गया।

मांगलियावास थाना प्रभारी रामस्वरूप चौधरी ने बताया 2 बाइकों पर 3 दोस्त मेला देखकर लौट रहे थे। इसी बीच सामने से आए एक ट्रेलर टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वही 1 युवक घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां