Home » राजस्थान » अब एएसओ के 64 पदों पर होगी भर्ती:RPSC ने फिर से मांगे आवेदन, कल से करें अप्लाई; 13 अगस्त लास्ट डेट

अब एएसओ के 64 पदों पर होगी भर्ती:RPSC ने फिर से मांगे आवेदन, कल से करें अप्लाई; 13 अगस्त लास्ट डेट

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती-2024 के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अब 43 के बजाय 64 पदों पर भर्ती होंगी। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से पदों में बढ़ोतरी की गई है। कैंडिडेट्स 30 जुलाई से 13 अगस्त 2025 को रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- 5 अगस्त 2024 को विज्ञापन संख्या 09/2024-25 के तहत कुल 43 (गैर-अनुसूचित क्षेत्र-31 और अनुसूचित क्षेत्र-12) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से कुल 64( गैर-अनुसूचित क्षेत्र में पदों की संख्या 51 और अनुसूचित क्षेत्र में पदों की संख्या 13) कर दी है।

विस्तृत सूचना तथा संशोधित वर्गवार वर्गीकरण और अन्य जानकारी के संबंध में अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जारी शुद्धि पत्र संख्या 06/2025-26 का अवलोकन कर सकते हैं। आवेदन के लिए निर्धारित अवधि के बाद आवेदन लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

आरपीएससी की वर्तमान में 6 वैंकेंसी है। इनमें से एक में आवेदन प्रोसेस जारी है। एक में कल से शुरू होगा और चार में बाद में शुरू होगा।

सहायक कृषि अभियंता भर्ती प्रोसेस जारी

इन 4 वैकेंसी में भी जल्द शुरू होंगे आवेदन

  • पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पद के लिए आवेदन 5 अगस्त से 3 सितंबर तक
  • उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 1015 पद के लिए आवेदन 10 अगस्त से 8 सितंबर तक
  • प्राध्यापक एवं कोच के 3225 पद के लिए आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर तक
  • वरिष्ठ अध्यापक के 6500 पद के लिए आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर तक

ऐसे करें अप्लाई

  • अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद सिटिजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
  • पहली बार OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ का डिटेल और डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
  • लॉगिन कर सिटिजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद OTR प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां