Poola Jada
Home » राजस्थान » ट्रेलर की टक्कर से रिटायर्ड कंपाउंडर की मौत:अजमेर-कोटा राजमार्ग पर हादसा, ट्रेलर के टायर से कुचला सिर

ट्रेलर की टक्कर से रिटायर्ड कंपाउंडर की मौत:अजमेर-कोटा राजमार्ग पर हादसा, ट्रेलर के टायर से कुचला सिर

केकड़ी में ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी और बाइक सवार के सिर को कुचलता हुआ फरार हो गया। बाइक सवार रिटायर्ड कंपाउंडर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा केकड़ी-अजमेर कोटा राजमार्ग पर कोहड़ा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार रात को हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार पंडेर गांव निवासी हाल मुकाम काजीपुरा केकड़ी निवासी नर्सिंग कॉलेज ट्यूटर महावीर साहू (60) पुत्र राजमल साहु मंगलवार रात को अपने गांव पंडेर जाकर वापस केकड़ी आ रहे थे। वापस आते समय रास्ते में अजमेर-कोटा राजमार्ग पर कोहड़ा पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। ट्रेलर के टायर के नीचे कुचलने से महावीर साहू का सिर क्षत-विक्षत हो गया।

सूचना पर केकड़ी सिटी थाना और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सिटी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

महावीर साहू राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी में नर्सिंग अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे हैं। वे दिसंबर माह में ही सेवानिवृत हुए थे। सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों की पुनर्नियुक्ति योजना के तहत उन्हें एएनएम कॉलेज केकड़ी में इंचार्ज के रूप में सेवा का अवसर मिला था। वर्तमान में वे उसी पद पर कार्यरत थे। महावीर साहू के दो बेटे और एक बेटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती