Home » राजस्थान » पूर्व पार्षद के भाई सहित 3 लोग गिरफ्तार:कबाड़ गोदाम की जांच के दौरान पुलिस से की अभद्रता, डीएसपी से की धक्का-मुक्की

पूर्व पार्षद के भाई सहित 3 लोग गिरफ्तार:कबाड़ गोदाम की जांच के दौरान पुलिस से की अभद्रता, डीएसपी से की धक्का-मुक्की

शाहपुरा में कबाड़ गोदाम की जांच के दौरान आरोपी ने पुलिस से अभद्रता की। इतना ही नहीं आरोपी ने डीएसपी से धक्का-मुक्की भी की। इस मामले में पुलिस ने पूर्व पार्षद के भाई सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी के निर्देश पर डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई अपनी टीम के साथ क्षेत्र के कबाड़ गोदामों में चोरी के संदिग्ध सामानों की जांच करने पहुंचे। भीलवाड़ा रोड पर स्थित पूर्व पार्षद नाथूलाल कोली के कबाड़ गोदाम में पुलिस को स्टील के बर्तन, लोहे के सरिया, स्कूटी, फ्रिज, 3 कार, एक ट्रैक्टर, थ्रेसर मशीन और कई खुली बाइक मिलीं। जब पुलिस ने संचालक नाथूलाल कोली से इन सामानों की खरीद का रजिस्टर मांगा, तो वह जानकारी नहीं दे पाया। थाना प्रभारी सुरेश चंद्र ने उसे नोटिस जारी किया।

डीएसपी बिश्नोई ने बताया कि करीब चार महीने पहले सभी कबाड़ संचालकों को थाने पर बुलाकर खरीद का रजिस्टर में लेन-देन की एंट्री करने के निर्देश दिए गए थे। जिनका पालन नहीं किया गया था। इसके बाद पुलिस टीम टोल नाके के पास स्थित एक अन्य कबाड़ गोदाम की जांच करने पहुंची। शाम को उदयभान गेट पर स्थित नाथूलाल कोली के दूसरे गोदाम पर जांच के दौरान उसके बड़े भाई देवीलाल कोली से मुलाकात हुई। देवीलाल पुलिस से अभद्र व्यवहार करने लगा। उसने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की और डीएसपी बिश्नोई का कॉलर भी पकड़ लिया। इस दौरान देवीलाल के परिवार की महिलाएं भी आ गईं और विरोध करने लगीं।

पुलिस ने देवीलाल को राजकार्य में बाधा, मारपीट और पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार किया है। साथ ही सत्यनारायण कोली और लोकेश कोली को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती