Home » राजस्थान » भीलवाड़ा में पिस्टल के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार:नाकाबंदी में भागने की कोशिश की, घेराबंदी कर दबोचा

भीलवाड़ा में पिस्टल के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार:नाकाबंदी में भागने की कोशिश की, घेराबंदी कर दबोचा

भीलवाड़ा में हमीरगढ़ थाना पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे देसी पिस्टल और मैगजीन बरामद की है। साथ ही एक बाइक भी जब्त की। थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 संदिग्ध युवक बाइक पर हमीरगढ़ की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर रीको पुलिया स्वरूपगंज के पास टीम ने नाकाबंदी की।

कुछ देर बाद बाइक सवार 2 युवक दिखाई दिए जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में बाइक सवारों ने अपना नाम गोविंदानंद रेगर (19) निवासी दांतड़ा थाना आसीन्द और युवराज सिंह (23) निवासी बिरधोल थाना कोटड़ी बताया। तलाशी में गोविंदानंद की पेंट से एक देसी पिस्टल व खाली मैगजीन बरामद हुई।

पूछताछ में पता चला कि यह हथियार युवराज सिंह का है। दोनों के पास हथियार का कोई लाइसेंस नहीं होने पर पुलिस ने अवैध हथियार व बाइक जब्त कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना​धिकारी समेत, एएसआई आशीष मिश्रा, नरपत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विकास कुमार सहित साइबर सेल व थाना स्टाफ की विशेष टीम शामिल रही।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती