Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में पुलिस कॉन्स्टेबल पर कातिलाना हमला:चोरी करने निकले थे हथियारबंद बदमाश, गश्त के दौरान हुआ आमना-सामना

जयपुर में पुलिस कॉन्स्टेबल पर कातिलाना हमला:चोरी करने निकले थे हथियारबंद बदमाश, गश्त के दौरान हुआ आमना-सामना

जयपुर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल पर कातिलाना हमला करने का मामला सामने आया है। चोरी करने निकले हथियारबंद बदमाशों का गश्त के दौरान पुलिसकर्मी से आमना-सामना हुआ था। घायल पुलिस जवान ने लहूलुहान होने के बाद भी दो बदमाशों को धर-दबोचा, जबकि हथियारबंद बदमाश भाग निकला। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार बदमाश सहित तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

हेड कॉन्स्टेबल भंवर सिंह ने बताया- रेनवाल के रहने वाले दिनेश कुमार (42) पर जानलेवा हमला हुआ। वह श्याम नगर थाने में पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। चार जुलाई की रात 8 बजे से 12 घंटे की सिग्मा (बाइक) पर पुलिस कॉन्स्टेबल दिनेश की इलाके में गश्त ड्यूटी थी। रात करीब 2 बजे वह हाईवे किंग से 200 फीट की तरफ सिग्मा पर दिनेश गश्त करते आ रहा था। 36 दुकानों के सामने पहुंचने पर बाइक पर एक लड़का बैठा था, जबकि दो लड़के नीचे पास ही खड़े थे। बाइक की आगे की नंबर प्लेट पर काली टेप चिपकी थी।

वर्दी में देखकर किया हमला शक होने पर तीनों लड़कों के पास आकर कॉन्स्टेबल दिनेश ने बाइक ऑनर के बारे में पूछा। पुलिस वर्दी में देखकर गुस्साए बदमाशों ने हमला कर दिया। कॉन्स्टेबल दिनेश के सिर पर कड़े की मार दी। दो बदमाशों के मारपीट के दौरान कॉन्स्टेबल रोड पर गिरकर गुत्थम-गुथा हो गया। तीसरे बदमाश ने अपने साथियों को बचाने के लिए एयरगन निकालकर उसकी बट से मुंह व सिर में मारी।

कॉन्स्टेबल ने लहूलुहान होने के बाद भी दोनों बदमाशों को नहीं छोड़ा। राहगीरों के इकट्ठा होते देखकर तीसरा साथी वहां से फरार हो गया। श्याम नगर पुलिस की चेतक के जरिए दोनों बदमाशों को पकड़कर थाने लाया गया। जिनके कब्जे से मिली बाइक को भी जब्त किया गया। पुलिस टीम ने फरार तीसरे बदमाश को भी गुरुवार सुबह फागी से धर-दबोचा। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने रात के समय चोरी की वारदात करने निकला कबूल किया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती