जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती के लिए वाहन चोरी की वारदात करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 7 बाइक-स्कूटी बरामद की है। जवाहर सर्किल थाना पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल दी दबिश
DCP (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया- वाहन चोरी में आरोपी गोविंद सिंह (21) निवासी रमेश चन्द निवासी बयाना भरतपुर और हुकम चन्द (21) निवासी मलपुरा आगरा उत्तर प्रदेश को अरेस्ट किया है। बदमाश गोविन्द के खिलाफ 16 मुकदमें दर्ज है। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी के चलते नाकाबंदी के साथ ही CCTV फुटेजों को खंगाला। फुटेजों के आधार पर दो बदमाश को चिह्नित कर बुधवार रात दबिश दी।
मौज-मस्ती के लिए बने चोर
पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा, जिनके कब्जे से चोरी की एक बाइक मिली। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनकी बताई जगह से चोरी की 5 बाइक और एक एक्टिवा बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मौज-मस्ती के लिए वाहन चोरी की वारदात करते थे। चुराए वाहनों को औने-पौने दामों में बेचकर अपना शौक पूरा करते थे। पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई गई है।
