Home » राजस्थान » गुजरात बॉर्डर पर 25 लाख की अवैध शराब जब्त:ट्रक में खुफिया चैंबर बनाकर हो रही थी तस्करी, ड्राइवर सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

गुजरात बॉर्डर पर 25 लाख की अवैध शराब जब्त:ट्रक में खुफिया चैंबर बनाकर हो रही थी तस्करी, ड्राइवर सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने गुजरात बॉर्डर से सटे रतनपुर बॉर्डर पर एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 25 लाख रुपए की अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में विशेष रूप से बनाए गए खुफिया चैंबर में 386 कार्टून शराब छिपाकर रखी गई थी।

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन स्वच्छता चलाया जा रहा है। इसी के तहत देर रात मुखबिर से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की।

पुलिस ने पकड़ी गई शराब की कीमत 25 लाख रुपए बताई है।
पुलिस ने पकड़ी गई शराब की कीमत 25 लाख रुपए बताई है।

नाकेबंदी के दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोका गया। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें एक विशेष चैम्बर मिला। इस चैम्बर में शराब के कार्टन छिपाकर रखे हुए थे। पुलिस ने शराब के साथ ट्रक को जब्त कर लिया है। आबकारी अधिनियम के तहत हरियाणा निवासी वीर सिंह पुत्र सूरजभान सैनी और वीरेंद्र पुत्र दलबीर सिंह चमार को गिरफ्तार किया गया है।

शराब तस्करी के लिए काम में लिया जा रहा ट्रक जब्त।
शराब तस्करी के लिए काम में लिया जा रहा ट्रक जब्त।

ट्रक से विभिन्न ब्रांड के कुल 386 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस अब तस्करों से शराब के स्रोत और गंतव्य के बारे में पूछताछ कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती