Home » राजस्थान » भरतपुर में भगवान शनिदेव की मूर्ति को किया खंडित:खेत पर जा रहे व्यक्ति की दर्शन के दौरान पड़ी नजर, लोगों ने किया विरोध

भरतपुर में भगवान शनिदेव की मूर्ति को किया खंडित:खेत पर जा रहे व्यक्ति की दर्शन के दौरान पड़ी नजर, लोगों ने किया विरोध

भरतपुर जिले के नदबई थाना इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवान शनिदेव की मूर्ति को खंडित कर दिया। जैसे ही ग्रामीणों को इसका पता लगा तो, वह मंदिर पर इकट्ठे हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।

घटना लुलहारा गांव की है। गांव के रहने वाले सुशील और ओमवीर ने बताया कि घटना मंगलवार देर शाम की है। देर शाम करीब 8 बजे वह दोनों खेत में पशुओं का चारा लेने के लिए गए थे। गांव की पोखर के पास एक शनिदेव का मंदिर है। इस दौरान वह मंदिर में शनिदेव भगवान के दर्शन के लिए चले गए। वहां पर उन्होंने देखा तो शनिदेव भगवान की मूर्ति खंडित मिली।

लुलहारा गांव में घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है।
लुलहारा गांव में घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है।

ग्रामीण बोले- आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करो इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। रात ज्यादा होने के कारण ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। बुधवार सुबह फिर से ग्रामीण मंदिर पर इकट्ठे हो गए। जिसके बाद उन्होंने नदबई पुलिस को घटना के बारे में बताया। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। भगवान शनिदेव की मूर्ति खंडित करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती