Poola Jada
Home » राजस्थान » बाइक चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार, 1 नाबालिग डिटेन:चोरी गई दो बाइक बरामद, बारां पुलिस का वाहन चोरी के खिलाफ अभियान जारी

बाइक चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार, 1 नाबालिग डिटेन:चोरी गई दो बाइक बरामद, बारां पुलिस का वाहन चोरी के खिलाफ अभियान जारी

बारां शहर में अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई बाइकों के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो बाइक बरामद की हैं।

एसपी अभिषेक अंडासू ने बताया कि 4 अगस्त को फरियादी बंटी ने रिपोर्ट दी थी। उसकी बाइक चारमूर्ति चौराहे के पास से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था। इसी तरह 2 अगस्त को आशीष जैन ने रिपोर्ट दी थी। उसकी बाइक जैन कॉलोनी पानी की टंकी के पास से चोरी हो गई थी।

दोनों रिपोर्ट पर कोतवाली बारां पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए। एसपी ने बताया कि चोरी की घटना को गंभीरता से लिया गया। एएसपी राजेश चौधरी के सुपरविजन और बारां डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।

कोतवाली सीआई योगेश चौहान की टीम ने पंजाब के फिरोजपुर जिले के हरदेवपुरा निवासी शोभाराम पुत्र सरदारा को मेला ग्राउंड बारां से बाइक समेत गिरफ्तार किया है। दूसरी चोरी गई बाइक के मामले में एक नाबालिग को डिटेन कर उसके कब्जे से बाइक बरामद की गई है।

पुलिस टीम में हैड कॉन्स्टेबल गुलाबचंद, आशीष, महावीर, राकेश, सुरेश और रामकिशोर शामिल थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती