Home » राजस्थान » झाड़ियों में मिला 6 साल के बच्चे का शव:1 ​दिन पहले घर से हुआ था लापता, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

झाड़ियों में मिला 6 साल के बच्चे का शव:1 ​दिन पहले घर से हुआ था लापता, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गंगापुर सिटी के बाटोदा थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक 6 साल के बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई है। हरिपुरा गांव के फार्म पॉन्ड के पास स्थित झाड़ियों में सोमवार रात को बच्चे का शव मिला। हत्या की आशंका के चलते परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और मंगलवार दोपहर को धरने पर बैठ गए।

प्रियांशु पुत्र विजय बैरवा हरिपुरा जीवद का रहने वाला था। वह 3 अगस्त को अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों उसे आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश कर रहे थे। 4 अगस्त को शाम करीब 7 बजे घर से लगभग 200 मीटर दूर फॉर्म पौंड की झाड़ियों के पास प्रियांशु का शव संदिग्ध हालत में मिला। शव का कमर से नीचे का हिस्सा क्षतिग्रस्त अवस्था में था। बालक को तुरंत बरनाला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

धरने पर बैठे आक्रोशित ग्रामीण।
धरने पर बैठे आक्रोशित ग्रामीण।

मौत की खबर फैलते ही मृतक के घर पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने नरेंद्र उर्फ रामकिशोर मीणा और नगेंद्र उर्फ नेगी पर मिलकर प्रियांशु की हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि दो वर्ष पहले भी उनके बड़े बेटे गौरव उर्फ गोलू की नेगी ने हत्या की थी। नेगी के जेल से बाहर आने के बाद उसके परिचित नरेंद्र उर्फ रामकिशोर मीणा ने परिजन विजय को 23 मार्च को धमकी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में उसने राजीनामा नहीं किया तो वह उसके परिवार को जान से मार देगा।

हत्या की आशंका के चलते परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और मंगलवार दोपहर को धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने काफी देर हंगामा किया। उन्होंने मृतक परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी देने और आरोपियों को तीन दिन में गिरफ्तार करने की मांग की।

थानाधिकारी यशपाल सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की।
थानाधिकारी यशपाल सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की।

सूचना पर थानाधिकारी यशपाल सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। शाम करीब 3 बजे तक समझाइश का दौर चला। बाद में ग्रामीणों ने मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

थानाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन दिया है, ज्ञापन पर कार्रवाई का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है। साथ ही मामले की हर एंगल से निष्पक्ष जांच कर मामले का खुलासा किया जाएगा। जो भी दोषी होगा, उसे सख्त सजा मिलेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती