Home » राजस्थान » उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्याएं

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्याएं

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज सिविल लाइंस स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया।इसमें प्रदेशभर से आए नागरिकों ने व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याएं उनके समक्ष रखीं।जनसुनवाई के दौरान उपमुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ प्रत्येक व्यक्ति की बात सुनी और संबंधित विभागों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा-“जनसुनवाई केवल संवाद का माध्यम नहीं,बल्कि समाधान तक पहुँचने की एक सशक्त प्रक्रिया है। हमारा प्रयास है कि हर समस्या का शीघ्र और सार्थक समाधान हो,जिससे जनता को वास्तविक राहत मिले और सरकार के प्रति विश्वास मजबूत हो।”

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी हर सप्ताह सोमवार और मंगलवार को जनसुनवाई करती हैं,जहां आमजन से सीधे संवाद कर उनकी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया जाता है और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाते हैं।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे और कई मामलों में मौके पर ही समाधान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती