Home » राजस्थान » 18 महीनों की विकास यात्रा पर झोटवाड़ा की जनता ने कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का जताया आभार

18 महीनों की विकास यात्रा पर झोटवाड़ा की जनता ने कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का जताया आभार

झोटवाड़ा विधानसभा कार्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने क्षेत्रवासियों से आत्मीय संवाद किया।पिछले 18 महीनों में झोटवाड़ा विधानसभा में आए बदलाव के लिए जनता ने कैबिनेट मंत्री का आभार जताया।झोटवाड़ा विधानसभा कार्यालय में हुए जनसंवाद में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बड़े ही स्नेह और अपनेपन से झोटवाड़ा वासियों की बातें सुनीं।धाबासा से आए लोगों ने 200 फीट बायपास और अंडरपास बनने से सफर आसान होने की खुशी जताई और कर्नल साहब को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा पहले जहां घंटों ट्रैफिक में फंसना पड़ता था,अब मिनटों में सफर हो जाता है।जनसंवाद के दौरान ग्राम पंचायतों और वार्डों से आए लोगों ने पानी,सड़क,स्ट्रीट लाइट और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी अपनी बातें रखीं।कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने एक-एक बात ध्यान से सुनी और वहीं से अधिकारियों को फोन करके तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि जनता की सुविधा के लिए सड़क निर्माण,साफ पानी की आपूर्ति,अस्पताल और स्कूलों का विस्तार और हर घर तक सुविधाएं पहुंचाना ही भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार का संकल्प है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती