Home » राजस्थान » जयपुर में सोने की चेन लूटने वाली महिला गिरफ्तार:सिंधी कैंप बस स्टैंड पर महिला के गले से चेन तोड़कर भागी थी, पकड़ी गई

जयपुर में सोने की चेन लूटने वाली महिला गिरफ्तार:सिंधी कैंप बस स्टैंड पर महिला के गले से चेन तोड़कर भागी थी, पकड़ी गई

जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर महिला से चेन लूट की वारदात करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पहले भी कई वारदात कर चुकी है। लूटी गई चेन भी बरामद की गई है।

डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया- चेन लूट मामले में आरोपी महिला मधु (35) निवासी भरतपुर को पकड़ा गया है। आरोपी महिला 5 अगस्त को सिंधी कैंप बस स्टैंड पर दीक्षा प्रजापति नाम की महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर भागी थी। महिला ने सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर पकड़ा

रिपोर्ट में बताया था कि वह 5 अगस्त को दोपहर करीब 3.30 बजे बयाना जाने के लिए जयपुर सिंधी कैंप गई थी। बस में चढ़ते समय एक महिला ने उसके गले में पहनी मोटी सोने की चेन खींच ली। उसने पेचकस जैसा हथियार दिखाकर हमला भी किया। सोने की चेन में ओम का लॉकेट लगा हुआ है। इसके बाद एसआई श्याम सुंदर शर्मा ने एक टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर महिला की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती