सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में ड्राइवर के घर के सामने खड़ा डंपर चोरी होने का मामला सामने आया है। ड्राइवर ने जब सुबह उठकर देखा तो डंपर नहीं मिला। ऐसे में उसने इसकी सूचना मालिक को दी। मालिक ने अब पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
डंपर मालिक जीवणराम ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि 6 अगस्त की रात उनके ड्राइवर ने अपने गांव बेनिया का बास में अपने डंपर को घर के सामने खड़ा किया था। सुबह 5 बजे के करीब जब ड्राइवर ने देखा तो उसे वहां पर डंपर नहीं मिला। ऐसे में उसने मालिक जीवणराम को इसकी सूचना दी।
मालिक जीवणराम ने बताया- डंपर में जीपीएस भी लगा हुआ था। जिसे रात 2:48 पर डैमेज करके तोड़ दिया गया। ऐसे में डंपर की लोकेशन भी नहीं मिल पाई। डंपर की कीमत करीब 50 से 55 लाख रुपए के बीच है।
बता दें कि इससे पहले भी सीकर में डंपर चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। ज्यादातर मामलों में चोर जीपीएस तोड़ देते हैं। पुलिस बेहद कम मामलों में आरोपियों को पड़कर डंपर बरामद कर पाई है।
