Home » राजस्थान » जयपुर रेंज आईजी ने किए खाटूश्यामजी के दर्शन:मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर दिए दिशा-निर्देश, सीकर एसपी ऑफिस में ली बैठक

जयपुर रेंज आईजी ने किए खाटूश्यामजी के दर्शन:मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर दिए दिशा-निर्देश, सीकर एसपी ऑफिस में ली बैठक

विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी धाम में बुधवार को जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने अपनी पत्नी शुचि त्यागी के साथ बाबा श्याम के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। आईजी ने बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने आईजी को श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया।

अपनी पत्नी शुचि त्यागी के साथ दर्शन करते हुए आईजी राहुल प्रकाश।
अपनी पत्नी शुचि त्यागी के साथ दर्शन करते हुए आईजी राहुल प्रकाश।

आईजी के खाटूश्यामजी पहुंचने पर सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत और डीवाईएसपी संजय कुमार बोथरा ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया। इस अवसर पर खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन कुमार चौबे, रींगस थानाधिकारी सुरेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

बाबा श्याम के दर्शन के बाद आईजी राहुल प्रकाश ने मंदिर की दर्शन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद वे खाटूश्यामजी पुलिस थाने पहुंचे, जहां उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आईजी।
मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आईजी।

खाटू में दर्शन और निरीक्षण के बाद आईजी सीधे सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिले के सभी सर्किल ऑफिसर्स (सीओ) की बैठक ली और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। इस दौरान जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

आज थाईलैंड की हरी पत्तियों से बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया है।
आज थाईलैंड की हरी पत्तियों से बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया है।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती