Poola Jada
Home » राजस्थान » अजमेर में वाहन चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 4 घंटे में पकड़ा, 3 बाइक, एक पानी की मोटर और हेमर मशीन भी बरामद

अजमेर में वाहन चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 4 घंटे में पकड़ा, 3 बाइक, एक पानी की मोटर और हेमर मशीन भी बरामद

अजमेर की हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह के 2 कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को 4 घंटे के भीतर ही ट्रेस कर पकड़ा है। उनके कब्जे से एक चोरी की बाइक समेत कुल तीन बाइक बरामद की गई हैं।

साथ ही, आरोपियों के कब्जे से एक पानी की मोटर और एक हैमर मशीन भी बरामद की गई है।

एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित छोटी नागफणी, लक्ष्मी मोहल्ला फॉयसागर रोड निवासी कुशल उर्फ कालू (22) पुत्र अनिल और बैरवा बस्ती कोटड़ा निवासी मनसुख उर्फ हिमांशु (19) पुत्र गोपाल बैरवा है। दोनों से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

एसपी राणा ने बताया कि पसन्द नगर, कोटड़ा निवासी भंवरलाल पुत्र नारायण लाल ने एचबीयू नगर थाने में 5 अगस्त को रिपोर्ट दी थी कि हरिभाऊ उपाध्याय नगर सी ब्लॉक लाइब्रेरी में सुबह 4 बजे काम करने के लिए गया था। कुछ देर काम करके जब वह बाहर आया तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी।

पुलिस ने 4 घंटे में ही आरोपी को पकड़ा सीआई महावीर शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर चोरों को मात्र 4 घंटे में ही तलाश कर दबोच लिया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातें करते हैं।

पूर्व में भी मुकदमे दर्ज

सीआई शर्मा ने बताया कि दोनों बदमाश प्रवृत्ति के हैं। कुशल उर्फ कालू के खिलाफ चोरी, नकबजनी, जुआ, मारपीट, लड़ाई-झगड़ा व आर्म्स एक्ट आदि के कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि मनसुख उर्फ हिमांशु के खिलाफ विभिन्न आरोप में 4 प्रकरण दर्ज हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती