Home » राजस्थान » नाबालिग छात्रा के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, बारां पुलिस ने सुलझाया मामला, घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त

नाबालिग छात्रा के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, बारां पुलिस ने सुलझाया मामला, घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त

जयपुर 6 अगस्त। बारां पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जयेन्द्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह (20) के रूप में हुई है, जो मालोनी, सारवल का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पोक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी अभिषेक अंदासु ने बताया कि 7 अप्रैल 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना बापचा में अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, 5 अप्रैल को उसकी लड़की 12वीं कक्षा का पेपर देने गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। इसके बाद थाना बापचा में प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक अंदासु के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजेश चौधरी के मार्गदर्शन और वृत्ताधिकारी छबड़ा विकास कुमार के नेतृत्व में थानाधिकारी बुद्धराम की टीम ने नाबालिग की तलाश शुरू की। टीम ने मुखबिरों की मदद और तकनीकी जांच के आधार पर लड़की को ढूंढ निकाला।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी जयेन्द्र सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पोक्सो अधिनियम के तहत अपराध को प्रमाणित पाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।
टीम में एसएचओ बुद्धराम सहित कांस्टेबल संदीप सिंह, चेतन, मुकेश, और मोनू थाना बापचा शामिल थे। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

मौज-मस्ती के लिए चुराने लगे व्हीकल, दो गिरफ्तार:CCTV फुटेज खंगालकर दी दबिश, 7 बाइक और एक स्कूटी बरामद

जयपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े दोनों बदमाश मौज-मस्ती