Poola Jada
Home » अंतर्राष्ट्रीय » राजस्थान में खोले जाएंगे 3 फ्लाइंग स्कूल्स, जयपुर में होगी एयरोसिटी, कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

राजस्थान में खोले जाएंगे 3 फ्लाइंग स्कूल्स, जयपुर में होगी एयरोसिटी, कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

जयपुरः भजनलाल सरकार की आज कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. कैबिनेट की बैठक में आज कई निर्णय लिए गए. जिसको लेकर डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा, राज्यवर्धन राठौड़ और जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि विकसित राजस्थान के लिए अच्छे प्रयास हो रहे है. उच्च शिक्षा में 3 कॉलेज को क्रमोन्नयन किया गया है. चूरू की स्कूल,कॉलेज,धोरीमन्ना का क्रमोन्नयन किया गया है.

प्रदेश बिजली उत्पादन के लिए आत्मनिर्भर बनेगा. दो लाख करोड़ के निवेश और आयेंगे. सौर ऊर्जा के लिए नई तकनीक विकसित होगी. 3 के बजाय ढाई एकड़ में उत्पादन होगा. जमीन डीएलसी साढ़े 7 प्रतिशत पर देंगे. एविएशन पॉलिसी में इस्तेमाल न होने वाली हवाई पट्टियों इस्तेमाल होंगी. एयरपोर्ट का विस्तार होगा. कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा. विकसित राजस्थान के लिए अच्छे प्रयास हो रहे है. 3 फ्लाइंग स्कूल्स खोले जाएंगे. किशनगढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़ में फ्लाइंग स्कूल्स खुलेंगे. और रोजगार सृजन होगा.

जोगाराम पटेल ने कहा कि रामराज की परिकल्पना में कमी नहीं है. गांधी वाटिका के नाम से संग्रहालय काम करता रहेगा. उपाध्यक्ष को असीमित पावर मिले थे, लेकिन हटाने का प्रावधान नहीं था. जो की अध्यक्ष के रहते यह प्रावधान उचित नहीं था. ट्रस्ट के नाम से जो अधिनियम ठीक नहीं है. अधिनियम को समाप्त किया जाएगा. इसका कैबिनेट ने अनुमोदन किया है. गांधी वाटिका न्यास अधिनियम समाप्त होगा. जरूरत अनुसार कानून बनाने की जरूरत होगी तो बनाएंगे.

राठौड़ ने कहा कि सिविल एविएशन पॉलिसी के तहत जयपुर में एयरोसिटी होगी. एयरोसिटी के तहत होटल,कार्गो सेंटर भी होंगे. फ्लाइंग स्कूल्स के लिए सरकार निवेश करेगी. स्कूल्स चलाने वालों को आमंत्रित किया जाएगा.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां