Home » राजस्थान » राजस्थान में मंदिर-कोर्ट डूबे, सड़कों पर 2-फीट तक पानी भरा:अलवर में किले से बहने लगा झरना; भरतपुर-धौलपुर में बारिश से हालात बिगड़े; देखें VIDEO-PHOTOS

राजस्थान में मंदिर-कोर्ट डूबे, सड़कों पर 2-फीट तक पानी भरा:अलवर में किले से बहने लगा झरना; भरतपुर-धौलपुर में बारिश से हालात बिगड़े; देखें VIDEO-PHOTOS

पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर और धौलपुर में मूसलाधार बारिश हुई। सोमवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार को भी चला। भरतपुर में मुख्यमंत्री का जनसुनवाई केंद्र बारिश के पानी में डूब गया।

धौलपुर में कोर्ट परिसर में एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। धौलपुर के कचहरी इलाके में संतोषी माता मंदिर में पानी भर गया। धौलपुर में आरएसी लाइन छठी बटालियन के कार्यालय सहित क्वार्टरों में पानी भर गया।

अलवर के बाला किले के पहाड़ से झरना बहने लगा। लगातार हो रही बारिश से बांधों में भी पानी बढ़ रहा है।

अलवर, भरतपुर और धौलपुर में भारी बारिश
अलवर शहर में मंगलवार सुबह 80 मिमी बारिश हुई। शहर के बाजारों में दो फीट से ज्यादा पानी भर गया। दुकानों-घरों में भी पानी घुस गया। बाढ़ जैसे हालात हो गए। आट्‌र्स कॉलेज से एरोड्रम रोड पर गाड़ियां बंद हो गईं। पानी के बीच एक महिला गोद में बच्चे को लेकर आती नजर आई।

भरतपुर में सुबह करीब 10:30 बजे और फिर दोपहर 2 बजे से तेज बारिश का दौर चला। इससे सीएम जनसुनवाई केंद्र के सामने भी पानी भर गया। शहर के बासन गेट इलाके के मुख्य बाजार में घुटनों तक पानी भर गया। न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति बच्चे को गोद में लेकर पानी से होते हुए स्कूल छोड़ने गया।

धौलपुर जिले में सोमवार रात भारी बारिश से आरएसी लाइन छठी बटालियन, जगन चौराहा, कोर्ट परिसर और संतोषी माता मंदिर में पानी भर गया। बिछिया गांव में एक दीवार गिरने से भैंस मर गई। वहीं सैंपऊ में रोड बह गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां