प्रदेश अनुसूचित जाति,जनजाति, पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन रजिस्टर्ड चिकित्सा विभागीय समिति की बैठक स्वास्थ्य भवन निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में प्रदेशाध्यक्ष हेमंत मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक कार्यक्रम दौरान चिकित्सा विभाग विभागीय समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद मीणा ने प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह करोल से राय उपरांत श्री जय सिंह यादव को सचिव एवं देवकीनंदन महावर को कोषाध्यक्ष पद पर सभी पदाधिकारीयो की सहमति उपरांत मनोनीत किया है
रामेश्वर मीणा अध्यक्ष ने बताया कि हमारा संगठन रजिस्टर्ड है हम नियमों से बाहर नहीं रहेंगे और हम भावनात्मक विचारों को साथ लेते हुए आपस में एकता के साथ काम करेंगे सभी साथी एकता बनाकर रहे राधे-राधे बोलते रहो संगठन के निर्देशों की पालना करना हमारी जिम्मेदारी है।
जय सिंह यादव सचिव विभागीय समिति ने बताया कि यह एक अच्छा कार्य है निर्देशों की पालना में हम दिनांक 04.07.2025 को स्वास्थ्य भवन में बैठक का आयोजन कर कार्यकारिणी विस्तार करेंगे जिसमें सभी प्रदेश के पदाधिकारी सादर आमंत्रित है।
देवकीनंदन महावर कोषाध्यक्ष ने बताया कि समाज के दबे पिछडे भाइयों को हमारे बरबर लाना उनकी मदद करना हीं हमारी जिम्मेदारी है।
हेमंत मीणा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मेरा सौभाग्य की मैं भी चिकित्सा विभाग मे कार्यरत हूं आज हमारे विभाग में प्रदेश अनुसूचित जाति,जनजाति, पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन रजिस्टर्ड की बैठक पूर्ण हुई जिसमें काफी साथियों ने भाग लिया हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य हमारे एससी एसटी ओबीसी के साथियों की समस्याओं को लेकर रहेगा हमें अन्यत्र किसी भी समाज के साथी से किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है और ना ही हम जातिवाद करने को महत्व देते है इसलिए हमारे साथ अन्य समाज का साथी भी व्यक्तिगत जुड़कर संगठन का साथ दे सकता है संगठन सदैव समाज हितों के लिए ही कार्य करेगा आपके अखबार के माध्यम से सभी साथियों से अपील करूंगा की अत्यधिक संख्या में संगठन में जुड़कर अपने भागीदारी निभाने का श्रम करें
