सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा एवं अधीक्षण अभियंता बी.एल.शर्मा के निर्देशन में सहायक अभियंता (सतर्कता-जनवृ) जयपुर द्वारा आज 03.07.2025 को प्रताप नगर, एनआरआई कॉलोनी के सामने स्थित जेडीए स्टाफ कॉलोनी’ में “सिगमा बार व डिस्क क्लब” में सतर्कता जांच की गयी।
टीम द्वारा जांच के दौरान परिसर में उपभोक्ता द्वारा मीटर के इनकमिंग और आउटगोइंग टर्मिनल को कॉपर वायर द्वारा शॉर्ट करके मीटर को बाईपास कर सीधे ही विद्युत चोरी करते पाया गया, जिसपर मौके के फोटोग्राफ्स लिये जाकर “पी.ई. 24 एलाईट प्रा.लि.” नाम से संचालित कनेक्शन के विरूद्ध वीसीआर नं. 168860 भरी जाकर राशि करीब 8 लाख 42 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
सतर्कता टीम द्वारा मौके पर अधिशाषी अभियंता (सीडी-8) अजय मीना, सहायक अभियंता (एनआरआई) उमेश चौधरी एवं कनिष्ठ अभियंता दिनेश मीना को बुलाकर उक्त परिसर का कनेक्शन काटा गया तथा मौके से अवैध तार एवं बिजली मीटर को जब्त किया गया।
उपभोक्ता को राशि जमा करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।यदि उपभोक्ता द्वारा तय समय में राशि जमा नहीं करवायी जाती है तो विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जावेगा।
सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि डिस्क बार में विद्युत चोरी होने के गोपनीय शिकायतें प्राप्त हो रही है, जिसपर मौके पर सहायक अभियंता, सतर्कता, जनवृ को भेजकर जांच करवायी गयी। मौके पर डिस्ब बार में विद्युत चोरी पायी गयी। मामले में आगे नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। बिजली चोरीकर्ताओं की धरपकड आगे भी जारी रहेगी।
