Home » राजस्थान » भीलवाड़ा के जहाजपुर मर्डर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:CCTV फुटेज के आधार पर पकड़ा, वारदात में शामिल लोगों की होगी गिरफ्तारी

भीलवाड़ा के जहाजपुर मर्डर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:CCTV फुटेज के आधार पर पकड़ा, वारदात में शामिल लोगों की होगी गिरफ्तारी

भीलवाड़ा के जहाजपुर कस्बे में एक कार से ठेले की टक्कर के बाद उपजे विवाद और एक युवक के मर्डर के मामले का जहाजपुर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात में शामिल शेष आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज किए हैं।

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा के जहाजपुर कस्बे में तकिया मस्जिद के सामने एक स्विफ्ट कार एक ठेले से टकरा गई थी इसके बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई आपस में धक्का-मुक्की के बाद एक युवक के गिरने और उसके सिर में चोट लग गई थी । मौके पर मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी डॉक्टर नेट उसे मृत घोषित कर दिया।

ठेले से टक्कर के बाद हुआ विवाद

इस मामले में जहाजपुर निवासी खाना कीर ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि उसके परिचित सिकंदर पिता गोपाल कीर, दिलखुश पिता नाथूलाल कीर, दीपक पिता रतनलाल वर्मा, सीताराम पिता मोहन कीर निवासी छावनी टोंक से जहाजपुर आए थे, इनकी कर एक प्याज के ठेले से टकराने के बाद मौके पार मौजूद भीड़ ने सीताराम के साथ धक्का मुक्की की और उसे खींचकर गिरा दिया, जिसके चलते सीताराम की मौत हो गई ।

दो गिरफ्तार,शेष की जल्द होगी गिरफ्तारी

इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर बॉडी का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया और एक टीम का गठन किया। इस टीम ने वारदात स्थल के आसपास के फुटेज और वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों से डिटेल पूछताछ की जा रही है ।इस वारदात में शामिल कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच जारी है।

मौत के बाद कस्बे में फैला तनाव

युवक की मौत के बाद कस्बे में तनाव की स्थिति बनी,एमएलए गोपीचंद मीणा की अगवाई में बड़ी संख्या मैं ग्रामीणों ने 24 घंटे से ज्यादा देर तक प्रदर्शन किया था। देर शाम आपसी सहमति बनने के बाद उसका पोस्टमार्टम करवा बॉडी परिजनों को सुपुर्द की गई। फिलहाल घटना के बाद से कस्बे में माहौल शांत है वहीं एहतियात के तौर पर कई स्थानों पर पुलिस जाता तैनात किया गया है

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में बाबू खान ( 51 ) पिता अजीम खान देशवाली निवासी जहाजपुर रईस मोहम्मद ( 37 ) पिता शरीफ मोहम्मद निवासी जहाजपुर को गिरफ्तार किया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के बच्चे की मौत:टायर के नीचे आया, बाइक सवार पति-पत्नी घायल; रॉन्ग साइड आ रहा था ट्रक ड्राइवर

कोटा में ट्रक की टक्कर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा बाइक पर अपनी मां