जयपुर में 13 साल की लड़की के किडनैप की कोशिश करने का मामला सामने आया है। आइसक्रीम-पिज्जा का लालच देकर किडनैपर ने उसे साथ ले जाने का प्रयास किया। लड़की के विरोध कर शोर मचाने पर बदमाश पार्क से भाग निकला। चित्रकूट थाने में पीड़ित बालिका की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तलाश कर आरोपी बदमाश को अरेस्ट किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया- चित्रकूट नगर की रहने वाली 13 साल की लड़की की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया- रविवार शाम को छोटे भाई के साथ बेटी घर के पास सिद्धेश्वर पार्क में खेलने गई थी। पार्क में खेलने के दौरान एक व्यक्ति दोनों बच्चों से बात करने लगा। आइसक्रीम खाने के लिए पैसे देकर बालिका के छोटे भाई को भेज दिया।
उसके बाद बालिका को आइसक्रीम और पिज्जा का लालच देकर पकड़कर ले जाने लगा। बालिका के शोर मचाकर चिल्लाने पर लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पकड़े जाने के डर से आरोपी किडनैपर मौके से फरार हो गया। लोगों ने बताया कि बदमाश पिछले करीब तीन-चार दिन से पार्क में आ रहा था। पुलिस ने पीड़ित बालिका की मां की शिकायत पर FIR दर्ज की।
SHO (चित्रकूट नगर) अंतिम शर्मा ने बताया- जांच में दो नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने का पात चला। पुलिस ने तुरंत पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार बदमाश की तलाश शुरू की। फुटेज में आधार पर दबिश देकर आरोपी इमरान मुंसारी (30) निवासी गिरधारीपुरा करणी विहार को अरेस्ट किया। गिरफ्तार आरोपी ऑटो रिक्शा का ड्राइवर है।
