जयपुर में मोबाइल चोरी कर बैंक अकांउट में सेंध लगाकर ऑनलाइन 3.32 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। बाइक पर आए बदमाशों ने रेड लाइट पर खड़े होने के दौरान बैग में रखा मोबाइल चुराया था। सांगानेर थाने में पीड़ित युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया- भीलवाड़ा के हनुमान नगर निवासी दुर्गेश कुमार (39) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह देवराज नगर मदरामपुरा में किराए से पत्नी के साथ रहते है। रविवार दोपहर करीब 4:30 बजे वह बाइक से जगतपुरा से अपने घर जा रहा था। कुम्भा मार्ग पर रेड लाइट होने पर बाइक रोक कर खड़ा था। इसी दौरान बाइक पर आए दो लड़के भी उसके पास आकर रुक गए। बदमाशों ने बाइक पर लटके बैग में रखा मोबाइल निकाल लिया।
ग्रीन लाइट होने पर दोनों बदमाश बाइक से चले गए। शक होने पर बैग चैक करने पर मोबाइल चोरी का पता चला। कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला। घर जाकर चेक करने पर रिंग जाने लगी। कॉल उठाने वाले ने मोबाइल एक हजार रुपए में खरीदना बताया। जालसाजी कर बैंक अकाउंट में सेंध लगाकर 3.32 लाख रुपए निकालकर ऑनलाइन चपत लगा दी। बैंक स्टेटमेंट निकलवाने पर बैंक अकांउट से रुपए चोरी का पता चला। सांगानेर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर FIR दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
