बयाना-वैर स्टेट हाईवे पर बोलेरो गाड़ी के बोनट पर खड़े होकर बेसबॉल बैट के साथ स्टंटबाजी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर वैर थाना के समराया गांव निवासी अरमान उर्फ बल्ला (25) पुत्र इशाक को गिरफ्तार किया है।
एसपी भरतपुर मृदुल कच्छावा के निर्देश पर सोशल मीडिया सेल और वैर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। साथ ही स्टंट में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया है। अरमान पहले बयाना सदर थाना की डायल 112 गाड़ी पर संविदा चालक रह चुका है। वायरल वीडियो में युवक चलती हुई बोलेरो गाड़ी की बोनट पर खड़ा नजर आया था, हाथ में बेसबॉल बैट लिए स्टाइल मारते हुए उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया था।
वैर थानाधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि यह वीडियो 9 जुलाई को सामने आया था। इसके आधार पर कॉन्स्टेबल पवन कुमार ने आरोपी की पहचान की और फिर मुखबिर की सूचना पर उसे बयाना के सुभाष चौक से पकड़ा गया।
