जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ा गया है। शनिवार को जयपुर से उड़ान भरने वाली दो इंटरनेशनल फ्लाइट निर्धारित वक्त पर उड़ान नहीं भर पाई। एयरलाइंस कंपनी ने आखिरी वक्त पर संचालन कारण का हवाला देकर फ्लाइट को डिले कर दिया। इसकी वजह से बड़ी संख्या में शारजाह और दुबई जाने वाले पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ा।
दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX – 195 को सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ान भरनी थी। इसमें उड़ान के लिए सुबह लगभग 4 बजे से ही पैसेंजर्स जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचना शुरू हो गए थे। लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा आखिरी वक्त पर फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव किया गया। एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले पैसेंजर्स को संचालन कारणों का हवाला देकर फ्लाइट IX – 195 के डिले होने की बात कही गई। इसके बाद पैसेंजर अब तक फ्लाइट के टेक ऑफ का इंतजार कर रहे हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा फिलहाल दुबई फ्लाइट को रद्द नहीं किया गया है। एयरलाइन कंपनी फिलहाल पैसेंजर्स को 11 बजे बाद फ्लाइट के टेक ऑफ का प्रस्तावित टाइम बताया गया है।
डेढ़ घंटे ले रवाना हुई शारजाह की फ्लाइट
इससे पहले शनिवार सुबह एयर अरेबिया की शारजाह जाने वाली फ्लाइट भी अपने निर्धारित वक्त पर उड़ान नहीं भर पाई थी। फ्लाइट संख्या G – 9436 को जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर शारजाह के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन संचालन कारणों की वजह से एयर अरेबिया एयरलाइंस की फ्लाइट सवा घंटे बाद सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर शारजाह के लिए उड़ान भर पाई।
