Home » राजस्थान » ATM को गैस कटर काटा,32 लाख रुपए लेकर भागे बदमाश:गार्ड नहीं होने पर 5 नकापोश लुटेरे आए थे, CCTV में दिखे

ATM को गैस कटर काटा,32 लाख रुपए लेकर भागे बदमाश:गार्ड नहीं होने पर 5 नकापोश लुटेरे आए थे, CCTV में दिखे

सीकर में बदमाश SBI के ATM को उखाड़कर 32 लाख से ज्यादा की नकदी लूटकर ले गए। ATM के पास लगे CCTV में बदमाश नजर आए है। 4 से 5 नकाबपोश बदमाश लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आए और वारदात को अंजाम दिया।

मामले की जानकारी पर उद्योग नगर थाना पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और FSL टीम मौके पर पहुंची। ATM इंचार्ज और बैंक अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। घटना शुक्रवार रात करीब 3 बजे की है। जिसे

बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी
सीकर शहर के जयपुर रोड पर SBI का ATM है। घटना के समय ATM पर कोई गार्ड मौजूद नहीं था। इसका फायदा बदमाशों ने उठाया। लुटेरे गैस कटर से ATM को काटकर कैश लूटकर ले गए। बैंक अधिकारियों ने बताया- 4 से 5 बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए थे। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले भर में नाकाबंदी की है। आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि लुटेरों का सुराग मिल सकें।

जिले में ATM लूट की घटना बढ़ी
हाल में अजीतगढ़ और खाटूश्यामजी में भी ATM लूट की घटना सामने आ चुकी हैं। इन मामलों में भी पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। जिले में ATM लूट की घटना लगातार बढ़ रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

राजसमंद झील का जलस्तर बढ़ा, 10 बांध ओवरफ्लो:गोमती नदी और खारी फीडर से पानी की आवक जारी, 24 घंटे में सवा इंच बरसात

राजसमंद में पिछले दिनों की बारिश के बाद जिले में नदी नालों में पानी की आवक हुई। बारिश के बाद